सीकरPublished: Jul 29, 2023 01:22:51 pm
Ajay Sharma
राजस्थानी दोहा पढ़कर पीएम ने बढ़ाया मान, वाह भई शेखावाटी
पीएम मोदी ने यह दोहा पढ़कर की शेखावाटी की तारीफ...
बोली जाणी मीठी मिसरी, घणी सुहावै माटी
धनवानां, विद्वानां की, आ महापुरुषां की थाती।
अन अनमोल रतन निपजावै, वाह भई शेखावाटी।।
शिक्षानगरी में गुरुवार को हुई भाजपा की सभा में पीएम मोदी ने शेखावाटी के लिए खास दोहा भी सुनाया। पीएम मोदी का किसान महासभा में पढ़ा यह दोहा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थानी दोहे के जरिए सभा में मौजूद लोगों से जुड़ाव को और मजबूत करने की कोशिश की। पीएम मोदी की ओर से सीकर में इससे पहले तीन सभाओं को
संबोधित किया जा चुका है। लेकिन सीकर की धरती पर पीएम ने दोहा पहली बार पढ़ा है। पीएम ने सीकर की सभा के जरिए
चुनावी बिगुल भी बजा दिया है। उन्होंने सीकर की धरती से किसानों के खातों में सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर, मेडिकल कॉलेज, स्कूल सहित कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद जनसभा में पहुंचे। सभा में कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों के संगठन के नए नामकरण (यूपीए की जगह इंडिया) पर जमकर निशाना साधा और 'क्विट इंडिया' का नारा याद दिलाया। प्रदेश में सियासी हलचल मचा रही लाल डायरी पर बोले। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की लूट की दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है। लोग कह रहे हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है और अब इस चुनाव में यही डायरी पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। मोदी ने संबोधन में कांग्रेस सरकार में राजस्थान में गैंगरेप, पेपरलीक, भ्रष्टाचार, किसानों की कर्जमाफी, तीज-त्योहार में अडंगे लाने के मुद्दे पर घेरा। इस बीच 'जीतेगा कमल-खिलेगा कमल' नारा देते हुए शेखावाटी की सभी विधानसभा सीट पर जीत दिलाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया। भाजपा की अभी यहां 21 में से केवल 3 सीट है।