scriptकविता: मैं कौन हूं | poem- who i am | Patrika News

कविता: मैं कौन हूं

locationसीकरPublished: Sep 29, 2020 07:04:37 pm

Submitted by:

Sachin

मैं कौन हूँ ये बार बार पूछा जाता है,मेरे वजूद का सुबूत हर बार मांगा जाता है |

मैं ज़िंदा तस्वीर बनाऊँगा

मैं ज़िंदा तस्वीर बनाऊँगा

मैं कौन हूँ ये बार बार पूछा जाता है,
मेरे वजूद का सुबूत हर बार मांगा जाता है |
मौजूदगी का प्रमाण नतमस्तक होकर दूँ,
कुंठित साँचो में ढाला जाता है |
न जाने कब तक सह पाऊं मैं घाव अंतर्मन के,
आंगन अब झुलस रहा है बिना चमन के |
छुपा भी लूं अश्रु अपने छुपाऊँ कैसे उदासी को,
अपने ही घर मेहमान हूँ जैसे रखते हैं प्रवासी को |
हक़दार नहीं क्या अपने ही अधिकारों की मैं ,
बोल पडूँ तो प्रश्न यही , नहीं संस्कारों की मैं |
चाहूँ मन भर उड़ना उस आजाद से आसमान में ,
कुछ क्यारी मेरी भी हो इस समतल से मैदान में |
तुम चाहो तो आकर सुनो क्या है हलचल मची,
वो मूरत मूर्त सी है क्यों जो थी चंचल सी |
मालूमात करोगे तो कड़ियाँ जान पाओगे,
मेरी बग़ावत की बुनियाद पहचान जाओगे |
लौट आओगे पास मेरे तो सीने से लगा लुंगी,
मत चिंता करना मैं तुम्हारी सब बदतमीज़ी भूला दूंगी|
पर ये न हो पायेगा अब के आत्मसम्मान को खो दूँ,
जो पाया है मिन्नतों से उसे यूँही जमीं में बो दूँ |
चाहे जो कहलो “मैं आवारा हूँ बर्बाद हूँ” ,
मैं जानती हूं सही मायने मेरे मैं अब आज़ाद हूँ।

राहुल गुप्ता, सीकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो