सीकर

अयोध्या मामला: इंटरनेट शुरू, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

Ayodhya Verdict : अयोध्या मामले में लगी धारा 144 ( Section 144 ) नगर निकाय चुनावों ( Rajasthan Body Election ) तक सीकर में जारी रहेगी। सोमवार से स्कूल व कॉलेज भी नियमित रूप से खुलेंगे। रविवार देर रात से इंटरनेट ( Internet ) से पाबंदी हटा दी गई।

सीकरNov 11, 2019 / 11:40 am

Naveen

अयोध्या मामला: इंटरनेट शुरू, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

सीकर.

Ayodhya verdict : अयोध्या मामले में लगी धारा 144 ( section 144 ) नगर निकाय चुनावों ( Rajasthan Body Election ) तक सीकर में जारी रहेगी। सोमवार से स्कूल व कॉलेज भी नियमित रूप से खुलेंगे। रविवार देर रात से इंटरनेट ( Internet ) से पाबंदी हटा दी गई। एडीएम जयप्रकाश नारायण ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगी। प्रशासन की ओर से लगातार रिव्यू किया जाएगा। उसके आधार पर आगे फैसले लिए जाएंगे। अगर कहीं से भी कोई अप्रिय घटना पर तुरंत निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनावों तक सीकर, नीमकाथाना व खाटूश्यामजी में 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल व कॉलेज सोमवार से नियमित रूप से खुलेंगे। नियमित कक्षाएं सुचारू चालू रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने रिव्यू मीटिंग कर इंटरनेेट पर रविवार रात तक पाबंदी कर बंद कर दिया गया था। रविवार रात से इंटरनेट चालू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

अयोध्या फैसले के बाद सीकर से खास रिपोर्ट…ये शहर है अमन का, यहां पर सब शांति-शांति है

अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया ( social media ) पर अफवाह व गलत टिप्पणी करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र में भी किसी तरह सार्वजनिक रूप से अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहर में अलग-अलग जगहों पर प्वाइंटस बनाकर पुलिस का जाप्ता लगाया गया था। सुरक्षा के लिहाज से शहर में जगह-जगह पुलिस जाप्ता लगाया गया है।

यह भी पढ़ें

शराब के नशे में एंबुलेंस चालक से भिड़ा टोलकर्मी, विवाद बढ़ा तो मौके पर पहुंची पुलिस

Home / Sikar / अयोध्या मामला: इंटरनेट शुरू, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.