इससे पहले इन परीक्षाओं में भी सीकर कनेक्शन...
पुस्तकालध्यक्ष भर्ती परीक्षा: कर्मचारी चयन बोर्ड की पुस्तकालध्यक्ष भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र भी आऊट हो गय था। इसमें सीकर जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया था कि युवकों ने प्रिटिंग प्रेस ही पेपर खरीद था। इसके बाद शेखावाटी सहित अन्य जिलों के 100 से अधिक युवकों को पांच से सात लाख रुपए में पेपर बेचा था। एसओजी की जांच के बाद पेपर को आऊट घोषित किया गया।
बीएसटीसी परीक्षा:
बीएसटीसी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के तार भी सीकर से जुड़े हुए मिले थी। जांच के बाद पता लगा कि स्ट्रॉन्ग रूम से यहां के युवकों ने पेपर लेकर वायरल किया था। यह मामला भी प्रदेशभर में काफी चर्चा में रहा था।
बीएसटीसी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के तार भी सीकर से जुड़े हुए मिले थी। जांच के बाद पता लगा कि स्ट्रॉन्ग रूम से यहां के युवकों ने पेपर लेकर वायरल किया था। यह मामला भी प्रदेशभर में काफी चर्चा में रहा था।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में एक पारी की परीक्षा भी रद्द की गई। इसमें सामने आया कि जयपुर के दिवाकर स्कूल से दांतारामगढ़ के एक युवक ने पेपर पार किया था। इसके बाद कई युवकों को पेपर बेचा गया। इस मामले में एसओजी की जांच अभी तक जारी है।
खामोशी के बीच चलती रही जांच
शांति नगर के मकान में सीकर और हिमाचल पुलिस की टीम की जांच खामोशी के साथ चलती रही। किसी को भी मामले की जानकारी नहीं दी गई। हिमाचल के पुलिस के जवान सादा वर्दी में निजी गाड़ी में सवार होकर आए थे। दोपहर डेढ़ बजे टीम जब घर में पहुंची तो एक बारगी लोगों में उत्सुकता बढ़ी। आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन टीम ने घर के गेट बंद कर लिए।
शांति नगर के मकान में सीकर और हिमाचल पुलिस की टीम की जांच खामोशी के साथ चलती रही। किसी को भी मामले की जानकारी नहीं दी गई। हिमाचल के पुलिस के जवान सादा वर्दी में निजी गाड़ी में सवार होकर आए थे। दोपहर डेढ़ बजे टीम जब घर में पहुंची तो एक बारगी लोगों में उत्सुकता बढ़ी। आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन टीम ने घर के गेट बंद कर लिए।
घर से कुछ दस्तावेज जब्त किए है: एसपी यह परीक्षा में ठगी का मामला है। हिमाचल पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के एक घर में जांच की है। वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। साथ ही घर में रहने वाले लोगों के बयान लिए गए हैं। जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक, सीकर
