-संचालकों को किया पाबंद, डीजे बजते ही कार्रवाई
सीकर
Published: April 02, 2022 12:00:24 pm
सीकर. पुलिस ने जिले भर में डीजे के साउंड पर कड़ाई शुरू कर दी है। जिले के थानाधिकारियों ने थाना क्षेत्र के डीजे संचालकों को मेलेए रैली व जुलूस में डीजे बजाने के लिए पाबंद किया है। इसके लिए लिखित में दिया गया है। वहीं जिले भर में करीब 15 डीजे के खिलाफ पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिले के थानाधिकारियों ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी दिशा.निर्देश के तहत की है। इसमें उच्चतम न्यायालय के निर्देश के साथ बोर्ड की परीक्षाओं में बाधा का भी हवाला दिया गया है।
पुलिस ने कहा नियम विरुद्ध है डीजे
डीजे संचालकों से पुलिस ने कहा है कि डीजे नियमविरुद्ध है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी वाहन की संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता। ऐसे में डीजे का संचालन ही एक्ट के खिलाफ है। डीजे की तेज आवाज से विद्यार्थियोंए रोगियों और बुजूर्गों को काफी तकलीफ होती है। खाटूश्यामजी के मेले के समय से ही पुलिस की ओर से डीजे पर पाबंदी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने पुलिस की ओर से डीजे पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास की निंदा की है।
इनका कहना है....
डीजे के खिलाफ पुलिस की ओर से जिले भर में लम्बे समय से कार्रवाई की जा रही है। डीजे कानूनी रूप से अवैध है। इससे मरीजों व विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। पुलिस दूसरे किसी वाद्य यंत्र व किसी की भावनाओं के खिलाफ उनहीं है।
कुंवर राष्ट्रदीप
पुलिस अधीक्षक, सीकर
डीजे बजाना अवैध है। समय-समय पर शिकायत के आधार पर परिवहन विभाग की ओर से इन पर कार्रवाई की जाती है।
भारती नैथानी, डीटीओ सीकर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें