scriptदस साल से सियासत, अब एमसीआई के निरीक्षण पर टिकी निगाह | Politics for ten years, now eyes on MCI inspection | Patrika News

दस साल से सियासत, अब एमसीआई के निरीक्षण पर टिकी निगाह

locationसीकरPublished: Oct 16, 2019 05:25:26 pm

Submitted by:

Puran

इस बार सीकर मेडिकल कॉलेज पर मुहर लगने की उम्मीद, अटैच अस्पताल की कमी पूरी करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग-अब तक तीन बार हो चुके है निरीक्षण, कॉलेज खुले तो शिक्षानगरी के युवाओं के अरमानों को लगे

दस साल से सियासत, अब एमसीआई के निरीक्षण पर टिकी निगाह

दस साल से सियासत, अब एमसीआई के निरीक्षण पर टिकी निगाह

सीकर. पिछले दस साल से जिले में सियायत का केन्द्र रहा बहुप्रतीक्षित सीकर मेडिकल कॉलेज शुरू होने के उम्मीद अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निरीक्षण पर टिकी हुई है। मेडिकल कॉलेज को शुरू करवाने के लिए राजनेता और चिकित्सा विभाग के अफसर जनता से किए अपने वादों पर खरे उतरे तो जिले वासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना इस साल ही पूरा हो सकता है। सांवली स्थित मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए आरएसआरडीसी ने जोर-शोर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस माह में कभी भी मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया की टीम छह हजार 67 स्क्वायर मीटर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के सर्वे के लिए आएगी। टीम की हरी झंडी मिलते ही मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की एलओपी मिल जाएगी। अगले साल फरवरी में फाइनल निरीक्षण होने पर आगामी सत्र से कॉलेज का पहला बैच शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि सांवली में कल्याण आरोग्य सदन की ओर से दी गई भूमि पर मार्च 2016 में सीकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को स्वीकृति मिली थी।
स्वीकृति के बाद बढ़ी सियासत

सीकर मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी मिलते ही पहले से चली आ रही सियासत ने जोर पकड़ लिया और कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर राजनीति शुरू हो गई। इस कारण निर्माण कार्य प्रदेश के अन्य जिलो से पिछड गया। स्वीकृति के बाद जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुए जिससे कॉलेज पिछड़ता गया। मेडिकल कॉलेज के अधीन नया अस्पताल बनाने के लिए भूमि का विवाद होने के कारण अब एसके अस्पताल को अधीन रखने का निर्णय किया है और यहां पीडियाट्रिक और गायनी वार्ड की एक-एक यूनिट खोली जाएगी। इसके लिए स्टॉफ और लेबर रूम तैयार किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार खास बात यह रही कि कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की खामियों को दूर करने की बजाए एमसीआई निरीक्षण को ही प्राथमिकता दी गई जिस कारण एमसीआई की ओर से चार बार किया गया निरीक्षण शुल्क भी व्यर्थ चला गया। वहीं यहां के हजारों छात्रों को एमबीबीएस के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ा।
ये आएगी परेशानी

एमसीआई की ओर से निकाली गई अधिकांश खामियों को तो पूरा कर लिया लेकिन सबसे बड़ी परेशानी मेडिकल कॉलेज और अधीन अस्पताल का पट्टा नहीं होना है। पट्टे लिए नगर परिषद को छह लाख रुपए जमा करवाने को लेकर निर्णय तक नहीं हो पाया है। रही सही कसर मेडिकल कॉलेज के लिए फर्नीचर और उपकरण नहीं खरीदने से हो गई है। ऐसे में अब कॉलेज प्रशासन ने एमसीआई के निरीक्षण के देखते हुए दूसरे कॉलेज से उधार में उपकरण मांगे हैं जिससे इन उपकरणों को एमसीआई की टीम को दिखाया जा सके।
यह है कारण

मेडिकल कॉलेज के लिए उपकरण और फर्नीचर खरीद आरएसआरडीसी के जरिए होनी थी लेकिन खरीद के लिए दो बार निविदा तो खुल गई लेकिन न्यायालय में रिट लगने के कारण मामला खटाई में चला गया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के लिए तो चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से बजट दिया गया है लेकिन अधीन जिला अस्पताल के लिए बजट चिकित्सा विभाग ही देता है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की से इस और रूचि नहीं दिखाने के कारण स्वीकृति के बाद अब तक अधीन अस्पताल में 500 एमए की क्षमता वाली नई एक्सरे मशीन तक नहीं खरीदी जा सकी।
इनका कहना है

एमसीआई की ओर से निरीक्षण के दौरान निकाली गई अधिकांश खामियों को पूरा कर लिया है। एसके अस्पताल का पट्टा, मेडिकल कॉलेज के लिए फर्नीचर और उपकरण की खरीद प्रदेश स्तर पर की जानी है। स्थानीय स्तर पर भामाशाह के जरिए बजट लेकर खामियां पूरी की जा रही है। पूरा प्रयास है कि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की खामी नहीं हो जो खामियां रह जाएंगी उन्हें फाइनल निरीक्षण से पहले पूरा कर लिया जाएगा।- डा. केके वर्मा, प्रिंसीपल सीकर मेडिकल कॉलेज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो