scriptप्रदेश में बरसात का पानी सहेजने के लिए खेतों में बनेंगे पॉन्ड | Ponds will be built in the fields to save rain water in the state | Patrika News
सीकर

प्रदेश में बरसात का पानी सहेजने के लिए खेतों में बनेंगे पॉन्ड

किसानों को रोजगार के साथ सिंचाई के लिए मिल सकेगा पानी
गिरते भूमिगत जलस्तर को देखते हुए और बारिश का जल सहेजने के लिए के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई फार्म पॉन्ड योजना लागू की गई है। योजना के तहत कृषि विभाग फार्म पॉन्ड योजना पर अनुदान देगा। योजना की खास बात है कि पिछले साल की तुलना में फार्म पॉन्ड के लिए तीन गुना ज्यादा लक्ष्य मिले हैं।

सीकरJun 25, 2022 / 05:46 pm

Puran

प्रदेश में बरसात का पानी सहेजने के लिए खेतों में बनेंगे पॉन्ड

प्रदेश में बरसात का पानी सहेजने के लिए खेतों में बनेंगे पॉन्ड

गिरते भूमिगत जलस्तर को देखते हुए और बारिश का जल सहेजने के लिए के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई फार्म पॉन्ड योजना लागू की गई है। योजना के तहत कृषि विभाग फार्म पॉन्ड योजना पर अनुदान देगा। योजना की खास बात है कि पिछले साल की तुलना में फार्म पॉन्ड के लिए तीन गुना ज्यादा लक्ष्य मिले हैं। जिससे जिले के 1730 किसान इस वर्ष लाभान्वित होंगे। पॉन्ड में बरसात के एकत्र पानी से सब्जी उत्पादक किसान बारानी खेतों में भी फसल तैयार कर सकेगे। साथ ही पॉंड के निर्माण के दौरान रोजगार भी मिलेगा। गौरतलब है कि इस बार योजना में आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे है। वित्तीय स्वीकृति जारी हो रही है। जिससे किसानों को आवेदन की प्राथमिकता के अनुसार ही फायदा मिल सकेगा।
90 हजार रुपए का मिलेगा अनुदान

कृषि विभाग के उपनिदेशक अजीत सिंह ने बताया कि यह योजना बारानी भूमि को विशेष रूप से ध्यान में रख कर लागू की गई है। जिसके तहत कठोर मिट्टी वाली भूमि में प्लास्टिक लाइनिंग वाला फार्म पॉन्ड व नरम व बलूई भूमि में पक्का फार्म पॉन्ड बनाए जा सकता है। इनमें एकत्रित हुए वर्षा के पानी से दो तीन बार आसानी से सिंचाई की जा सकती है। प्लास्टिक लाइनिंग के फार्म पॉन्ड पर सामान्य किसान को नब्बे हजार, लघु सीमांत किसान को सामान्य अनुदान के अलावा दस प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। फार्म पॉन्ड के निर्माण के अनुदान के लिए पात्र किसान के पास एक स्थान पर भूमि होनी चाहिए। साथ ही पॉन्ड सड़क से 50 फीट व घनी आबादी से दूर होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो