scriptडोटासरा का पलटवार: 25 सांसदों के साथ केंद्र से ऑक्सीजन व टीके मांगे पूनियां | Poonia together with 25 MPs ask for oxygen and vaccines from Center | Patrika News

डोटासरा का पलटवार: 25 सांसदों के साथ केंद्र से ऑक्सीजन व टीके मांगे पूनियां

locationसीकरPublished: May 14, 2021 03:41:01 pm

Submitted by:

Sachin

प्रदेश सरकार पर कोरोना कुप्रबंधन व केंद्र सरकार को बदनाम करने के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के आरोपों पर पीसीसी चीफ व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है।

डोटासरा का पलटवार: 25 सांसदों के साथ केंद्र से ऑक्सीजन व टीके मांगे पूनियां

डोटासरा का पलटवार: 25 सांसदों के साथ केंद्र से ऑक्सीजन व टीके मांगे पूनियां

सीकर. प्रदेश सरकार पर कोरोना कुप्रबंधन व केंद्र सरकार को बदनाम करने के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (rajasthan bjp president satish poonia) के आरोपों पर पीसीसी चीफ व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (pcc chief and education minister govind singh dotasra) ने पलटवार किया है। आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए राज्य सरकार सबसे बेहतर प्रबंध कर रही है। जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार कर चुके हैं। लेकिन, केंद्र सरकार पर निर्भर ऑक्सीजन, दवा व टीके ही समय पर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में राजनीति नहीं करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां को प्रदेश के अपने 25 सांसदों के साथ मिलकर केंद्र सरकार से ऑक्सीजन व अन्य जरूरी संसाधन आवश्यकता के अनुपात में प्रदेश को दिलाने चाहिए। विनम्र लहजे में उन्होंने कहा वे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का बड़ा आदर करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में पक्ष व विपक्ष मिलकर काम भी कर रहे हैं। लेकिन, जिस प्रदेश की जनता ने वोट देकर भाजपा को 25 सांसद दिलाए, वहां की जनता के लिए उचित अनुपात में ऑक्सीजन व अन्य संसाधनों की मांग भी प्रदेशाध्यक्ष को करनी चाहिए।

ऑक्सीजन की कमी हो दूर
डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन राज्यों को उसका वितरण सही समय व अनुपात में नहीं हो रहा। जब प्रदेश को 705 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता थी तो राज्य को 366 मेट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदान की जा रही थी। और आज जब कोरोना मरीजों के लिए 795 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरुरत है तो 366 मेट्रिक टन ऑक्सीजन ही पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य को हजीरा,भोरनपुर व कलीमनगर से 140 मेट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन जरूर किया गया है लेकिन दूरी जगह होने पर वह भी अब तक प्रदेश को नहीं मिली है।

वैक्सीन व वेंटिलेटर को लेकर उठाए सवाल
इस दौरान डोटासरा वैक्सीन व वेंटिलेटर को लेकर भी केंद्र सरकार व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां पर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि देश में टीके की कमी की वजह से टीकाकरण का काम धीमा चल रहा है। पर केंद्र सरकार ग्लोबल टेंडर की बात कहते हुए भी बाहरी टीकों को मंजूरी नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स भी 70 फीसदी तक खराब है। जिनका उपयोग नहीं हो पा रहा। ऐसे में इन सब मुद्दों को लेकर पूनिया को केंद्र से बात करनी चाहिए। डोटासरा ने इस दौरान कोरोना काल में लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के प्रयासों की सराहना की। कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यह बात कह चुके हैं कि जरुरत पडऩे पर बिड़ला का पूरा सहयोग मिल रहा है। डोटासरा ने कोरोना काल में लोगों से भी एक दूसरे की मदद करने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो