सीकर

किशोर की मौत के दूसरे दिन शव का हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीकर के पलसाना कस्बे के पास खंडेला रोड पर बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो जाने के मामले में दूसरे दिन दोपहर में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सीकरMay 16, 2019 / 07:06 pm

Vinod Chauhan

किशोर की मौत के दूसरे दिन शव का हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पलसाना।
सीकर के पलसाना कस्बे के पास खंडेला रोड पर बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो जाने के मामले में दूसरे दिन दोपहर में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि परिजनों की ओर से मामले में हत्या की आशंका जताकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। ऐसे में गुरूवार दोपहर दो चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि इस दौरान एकबारगी परिजन पुलिस से बिना पोस्टमार्टम करवाए शव लेने की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने की बात कहकर शव को पास्टमार्टम के बाद ही सुपुर्द करने की बात कही। ऐसे में पोस्टमार्टम दूसरे दिन भी देरी से हो पाया। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार पाटन निवासी महिपाल की मौत हो गई थी वहीं पलसाना निवासी बनवारी बावरिया घायल हो गया था। बाद में परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामलाप दर्ज करवाया था।

Home / Sikar / किशोर की मौत के दूसरे दिन शव का हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.