सीकरPublished: Oct 08, 2023 01:34:24 pm
Ajay Sharma
पिछले चुनाव में खाता नहीं खुलने पर इस बार भाजपा ने मिशन 2023 के लिए बदली रणनीति
पिछले विधानसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन के बाद इस बार भाजपा ने शेखावाटी में चुनाव की रणनीति बदल ली है। जातीय समीकरण से लेकर कुनबा बढ़ाकर कांग्रेस को इस बार गढ़ में घेरने की तैयारी है। भाजपा ने रणनीति के तहत सबसे पहले एक केन्द्रीय मंत्री की घर वापसी कराकर कांग्रेस को झटका दिया। पिछले एक सप्ताह में 20 से अधिक प्रमुख लोगों को पार्टी से जोडकऱ भाजपा ने कुनबा और बढ़ा लिया है। इधर, कांग्रेस की ओर से फिलहाल लगातार सरकार की ओर से की जा रही घोषणाओं को भुनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं कई साल से अटके प्रोजेक्टों को भी आचार संहिता से पहले मंजूरी दिलाकर घोषणा कराई जा रही है। सीकर जिले में जहां दो दिन पहले मिनी सचिवालय की घोषणा के जरिए मुद्दे को भुनाने की कोशिश की। वहीं चूरू जिले में सुजानगढ़ को जिला बनाकर नाराजगी को दूर कराने का प्रयास किया गया है।