script

वाद-विवाद प्रतियोगिता में रघुनाथ बालिका स्कूल प्रथम

locationसीकरPublished: Oct 18, 2019 05:47:03 pm

Submitted by:

Ajay Ajay Sharma

बासनी रोड स्थित पालड़ीवाला संस्थान में आयोजित छह दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के चौथे दिन बलात्कार की सजा मृत्युदंड होनी चाहिए विषय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में रघुनाथ बालिका स्कूल प्रथम

वाद-विवाद प्रतियोगिता में रघुनाथ बालिका स्कूल प्रथम

लक्ष्मणगढ़. बासनी रोड स्थित पालड़ीवाला संस्थान में आयोजित छह दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के चौथे दिन बलात्कार की सजा मृत्युदंड होनी चाहिए विषय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। संस्था प्रधान राकेश मालवीय ने बताया कि प्रतियोगिता में रघुनाथ बालिका स्कूल की छात्रा कनिष्का शर्मा ने प्रथम जबकि समरीन बागड़ोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर एसआर गल्र्स कॉलेज की छात्रा रेखा सैनी रही। इस मौके पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई। बैडमिंटन में बगडिय़ा स्कूल के मुकुल शर्मा विजेता व सौम्या शर्मा उपविजेता रही।
ऑपन बैडमिंटन में स्वीटी सैन व निशा बागड़ोदिया, अक्षिता सैनी व देवकी तमोली, राहुल सैनी व सौरभ सैनी ने अपनी अपनी कैटेगरी के खिताब जीते। शुक्रवार को कला विज्ञान व तकनीकी मॉडल
नवाचार और मेहंदी प्रतियोगिता (ओपन) होगी।

रींगस. भारतीय खो-खो फेडरेशन द्वारा सूरत में आयोजित होने वाली 39वीं राष्ट्रीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की छात्रा टीम में महरोली गांव के छीलावाली की चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। 19 से 23 अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए सुनीता सामोता, निशा यादव, कंचन सामोता व टीना यादव खेलेंगी। प्रतियोगिता के लिए राजस्थान खो खो फेडरेशन अजमेर द्वारा बाबूलाल यादव को छात्रा टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। यादव वर्तमान में राउप्रा विद्यालय छीलावाली में अध्यापक हंै। खेल प्रशिक्षक के रूप में यादव ने अब तक लगभग 42 राज्य स्तरीय खिलाड़ी व 20 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो