11 जिले होंगे प्रभावित rain alert in rajasthan
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के 11 जिलों में देखने को मिल सकता है। 7 मार्च को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बरसात की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। जबकि 8 मार्च को उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, चित्तोडगढ़़ जिलों में कहीं कही बरसात होने की संभावना है।
शेखावाटी में एक अंक मे तापमान
इधर, बरसात के बाद शेखावाटी में सर्दी का असर शनिवार को भी कायम रहा। सुबह हल्के कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने यहां ठंड का असर बरकरार रखा। तापमान भी यहां एक अंक में दर्ज हुआ। जो मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर में न्यूनतम 9.7 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में उतार चढ़ाव का दौर आगे भी जारी रहेगा।
स्काई मेट ने जताई तीन दिन बरसात की संभावना
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी राजस्थान में बरसात की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार ये बारिश 7 से 9 मार्च के बीच पूर्वी राजस्थान में देखी जाएगी। 8 मार्च को बारिश का विस्तार मध्य महाराष्ट्र और उससे सटे गुजरात तक भी हो सकता है। 9 मार्च को यह पश्चिमी मध्य प्रदेश क्षेत्र में रहेगा और कुछ और बारिश देगा।