Rain Alert. राजस्थान के 17 जिलों में कभी भी हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी गुरुवार को भी जारी रहेगी। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

<p>Rain Alert. राजस्थान के 17 जिलों में कभी भी हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी</p>

Today Rain Alert in rajasthan सीकर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी गुरुवार को भी जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। जो कहीं कहीं भारी गति से भी हो सकती है। वहीं, तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के जयपुर, दौसा बूंदी, कोटा,टोंक, करौली, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर ,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर , सवाईमाधोपुर व बारां जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे आगामी दो से तीन घंटों में कभी भी बारिश हो सकती है। जो हल्की से मध्यम गति से होगी। इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तेज तथा दक्षिण हिस्से में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जोधपुर में दर्ज हुई अति भारी बारिश
इधर, जोधपुर में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सुबह 8.30 तक जोधपुर शहर में 73.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा लोहावट में 135 एमएम (अतिभारी बारिश) दर्ज की है। भोपालगढ़ व फलोदी में 66 एमएम के अलावा संभाग के अन्य क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ये कहता है मौसम
मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर बना हुआ है। जो सतह से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। इसके प्रभाव से आज भी जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली व जालौर जिलों में कहींकहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज मानसूनी गतिविधियां उत्तरी हिस्से की तरफ बढऩे से उत्तरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिणी हिस्सों में बारिश हल्की गति से हो सकती है।

आगे कम होगी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून की गतिविधियां आगे कम होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे राज्य के उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में राज्य के शेष भागों से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.