Rajasthan Vidhansabha Chunav: 1078 पुरुषों के मुकाबले इतनी महिलाओं ने लड़ा था चुनाव, बस एक को मिली जीत
सीकरPublished: Oct 29, 2023 02:06:20 pm
Rajasthan Vidhansabha Chunav: विधानसभा चुनाव में आधी आबादी के हक की हकीकत हलाहल सी कड़वी है। जिले की विधानसभाओं के आंकड़े इसकी बानगी है। इसके मुताबिक जिले में अब तक हुए 15 विधानसभा चुनाव में 1078 पुरुषों के मुकाबले अब तक महज 24 यानी 2.22 फीसदी महिला उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरी हैं
सीकर। विधानसभा चुनाव में आधी आबादी के हक की हकीकत हलाहल सी कड़वी है। जिले की विधानसभाओं के आंकड़े इसकी बानगी है। इसके मुताबिक जिले में अब तक हुए 15 विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Chunav) में 1078 पुरुषों के मुकाबले अब तक महज 24 यानी 2.22 फीसदी महिला उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसमें भी विधानसभा की दहलीज पर सिर्फ एक महिला विधायक पहुंच पाई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है स्त्री- पुरुष समानता की बात राजनीति में कितनी दूर की कौड़ी है। अब तक के 15 विधानसभा चुनावों में से छह चुनाव में तो जिलेभर के विधानसभा क्षेत्र में कोई भी महिला प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरी। 1952 के पहले चुनाव के अलावा 1962, 1967,1972, 1977 और 1980 के चुनाव महिला उम्मीदवार रहित हुए थे।