सीकरPublished: Nov 16, 2023 02:56:35 pm
santosh Trivedi
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण के बीच जनता की नब्ज टटोलने राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की राजस्थान में जन-गण-मन यात्रा का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हुआ।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण के बीच जनता की नब्ज टटोलने राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की राजस्थान में जन-गण-मन यात्रा का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन यात्रा शाहपुरा से श्रीमाधोपुर, रींगस, खाटूश्यामजी, पलसाना होते हुए सीकर विधानसभा क्षेत्र पहुंची।