scriptRajasthan Elections 2023: 45 Thousand Marriages Will Take Place In Rajasthan At Time Of Elections | Rajasthan Election 2023 : चुनाव की तिथि आगे बढ़ी, फिर भी चिन्ता....कहां होंगे बेटी के हाथ पीले | Patrika News

Rajasthan Election 2023 : चुनाव की तिथि आगे बढ़ी, फिर भी चिन्ता....कहां होंगे बेटी के हाथ पीले

locationसीकरPublished: Oct 15, 2023 09:18:13 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Rajasthan Election 2023 : शादियों के सीजन को देखते हुए भले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों में बदलाव कर दिया हो, लेकिन शादी समारोह वाले परिवारों की चिन्ता कम नहीं हुई है।

5.jpg

अजय शर्मा
सीकर। rajasthan election 2023 : शादियों के सीजन को देखते हुए भले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों में बदलाव कर दिया हो, लेकिन शादी समारोह वाले परिवारों की चिन्ता कम नहीं हुई है। क्योंकि निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में 1700 से ज्यादा सामुदायिक भवन, मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं को चुनाव के लिए अधिग्रहित करने की तैयारी कर ली है। निर्वाचन आयोग से सामुदायिक भवन व मैरिज ***** संचालकों को नोटिस देकर भवनों को खाली रखने के फरमान भी तैयार कर लिए है। ऐसे में कई मैरिज होम संचालकों की ओर से निर्वाचन आयोग का तर्क देकर कई शहरों में बुकिंग भी कैसिंल की जा रही है। प्रदेश में 23 व 24 नम्बर को 45 हजार से अधिक शादियां होने का अुनमान है। इस बीच कई शादी समारोह वाले परिवारों ने बजट के हिसाब से दूसरे विवाह स्थल तलाशने शुरू कर दिए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.