सीकरPublished: Oct 15, 2023 09:18:13 am
Nupur Sharma
Rajasthan Election 2023 : शादियों के सीजन को देखते हुए भले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों में बदलाव कर दिया हो, लेकिन शादी समारोह वाले परिवारों की चिन्ता कम नहीं हुई है।
अजय शर्मा
सीकर। rajasthan election 2023 : शादियों के सीजन को देखते हुए भले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों में बदलाव कर दिया हो, लेकिन शादी समारोह वाले परिवारों की चिन्ता कम नहीं हुई है। क्योंकि निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में 1700 से ज्यादा सामुदायिक भवन, मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं को चुनाव के लिए अधिग्रहित करने की तैयारी कर ली है। निर्वाचन आयोग से सामुदायिक भवन व मैरिज ***** संचालकों को नोटिस देकर भवनों को खाली रखने के फरमान भी तैयार कर लिए है। ऐसे में कई मैरिज होम संचालकों की ओर से निर्वाचन आयोग का तर्क देकर कई शहरों में बुकिंग भी कैसिंल की जा रही है। प्रदेश में 23 व 24 नम्बर को 45 हजार से अधिक शादियां होने का अुनमान है। इस बीच कई शादी समारोह वाले परिवारों ने बजट के हिसाब से दूसरे विवाह स्थल तलाशने शुरू कर दिए है।