सीकर

Lok Sabha Election 2019 : राजस्थान में यहां मतगणना के बीच हुआ विवाद, मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 : सीकर संसदीय क्षेत्र में मतगणना शुरू होते ही डाक मत पत्रो को लेकर विवाद शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों के मतों पर गजेटेड ऑफिसर की सील नही होने पर माहौल गर्माया गया।

सीकरMay 23, 2019 / 08:00 pm

Vinod Chauhan

Lok Sabha Election Result 2019 : राजस्थान में यहां मतगणना के बीच हुआ विवाद, मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

सीकर।
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 : सीकर संसदीय क्षेत्र ( sikar constituency ) में मतगणना शुरू होते ही डाक मत पत्रो को लेकर विवाद शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों के मतों पर गजेटेड ऑफिसर की सील नही होने पर माहौल गर्माया गया। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि हर बार एसएचओ ही सील लगाता है। वहीं समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है। मतगणना स्थल पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। वोटों में सीकर से भाजपा के प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती 25000 मतों से आगे है।

पहला चरण पूरा, भाजपा आगे
मतगणना का पहला चरण पूरा हो चुका है। पहले चरण में भाजपा के प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती 25000 से अधिक वोटों के साथ आगे है। सीकर संसदीय सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा से सुमेधानंद सरस्वती तो वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी सुभाष महरिया मैदान में है। वहीं माकपा के नेता अमराराम ने भी मुकाबले को रोचक बना रखा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.