Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश, सातों संभागों पर रहेगा असर

Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में मानसून की विदाई भी धमाकेदार रहने वाली है। मानसून के अंतिम चरण ने रफ्तार पकड़ी है और 3 दिन तक जमकर बारिश होगी। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

<p>राजस्थान में भारी बारिश </p>

Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में मानसून की विदाई भी धमाकेदार रहने वाली है। मानसून के अंतिम चरण ने रफ्तार पकड़ी है और 3 दिन तक जमकर बारिश होगी। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो सातों संभागों में बारिश का अच्छा असर दिखाई देगा। उधर, शेखावाटी में भी बारिश की संभालना बनी हुई है। बतादें कि शेखावाटी में बारिश के बेरूखी ने बाजरे की एक लाख हैक्टेयर में फसलों को सुखाना शुरू कर दिया था। अब बारिश होगी तो किसानों की जान में जान आएगी।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में यह उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है। इसके अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।

13 से 15 सितंबर तक भारी बारिश
कमजोर तंत्र का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 से 15 सितंबर को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार
अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश यह साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंतरिक ओडिशा, केरल, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के हिस्से, जम्मू कश्मीर और गुजरात के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश संभव है।

कहां-कहां होगी भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 13 सितंबर को चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर और 14 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और उदयपुर में भारी बारिश होगी। वहीं 15 सितंबर को टोंक, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, कोटा, झालावाड़, धोलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतरपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, अजमेर में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.