scriptपंचायत चुनाव: प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच बनी विद्या देवी, 97 साल की उम्र में दर्ज की जीत | rajasthan panchayat chunav 97 year old Vidya Devi became sarpanch | Patrika News

पंचायत चुनाव: प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच बनी विद्या देवी, 97 साल की उम्र में दर्ज की जीत

locationसीकरPublished: Jan 17, 2020 08:20:39 pm

Submitted by:

Naveen

राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद सरपंचों के परिणाम ( Results of Panchayat Chunav 2020 ) आने शुरू हो चुके है। परिणाम में सीकर जिले की विद्या देवी ( 97 Year Old Vidhay Devi become Sarpanch in Rajasthan ) ने सबको चौंका दिया।

पंचायत चुनाव: प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच बनी विद्या देवी, 97 साल की उम्र में दर्ज की जीत

पंचायत चुनाव: प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच बनी विद्या देवी, 97 साल की उम्र में दर्ज की जीत

सीकर।
राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद सरपंचों के परिणाम ( Results of Panchayat Chunav 2020 ) आने शुरू हो चुके है। परिणाम में सीकर जिले की विद्या देवी ( 97 Year Old Vidhay Devi become Sarpanch in Rajasthan ) ने सबको चौंका दिया। नीमकाथाना के ग्राम पंचायत पुरानाबास से 97 वर्षीय विद्या देवी ने निवर्तमान सरपंच सुनीता देवी को 207 मतों हराकर जीत दर्ज की है। विद्या देवी को प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच माना जा रहा है। जीत के बाद उनके समर्थकों में जोरदार उत्साह है। बता दें कि सीकर जिले की छह पंचायत समितियों के 161 ग्राम पंचायतों के पंच सरपंच के चुनाव आज संपन्न हुए। मतदान समाप्त होने के साथ ही मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले सरपचों के परिणाम जारी किए जा रहे है। इसके बाद पंचों के परिणाम जारी होंगे।

राजस्थान पंचायत चुनाव में एन वक्त पर बदली मतगणना की प्रक्रिया, जानिए अब कब आएंगे नतीजे

अब तक जारी हुए परिणाम पर नजर
-पलसाना पंचायत समिति रायपुरा से रोशनलाल 70 मतों से जीते
-नेछवा झाझड़ से हरलाल 311 मतों से जीते
-खुड़ी बड़ी से विमला देवी 886 मतों से जीती
-नेछवा कुमास जागीर से नंदसिंह 353 मतों से जीते
-बिडोदी से बाली देवी 416 मतों से जीती
-रिनु से बेगाराम 520 मतों से जीते
-हमीरपुरा से बनवारी लाल ढाका 255 मतों से जीते
-अजीतगढ़ के आसपुरा से हेम कंवर 181 मतों से जीती
-धानी से सब्बीर खां 13 मतों से जीती
-भूमबड़ा से नरेंद्र ढूकिया 281 मतों से जीते
-गाड़ोदा से कमला देवी
-अजीतगढ़ से जुगराजपुरा से कंवर देवी 447 मतों से जीती
अजीतगढ़ से बुर्जा की ढाणी से रामकिशन 152 मतों से जीते
-पाटोदा से कमला ढाका 729 मतों से जीती
-बादुसर से मंजू देवी 29 मतों से जीते
-अजीतगढ़ के हरदास का बास से अनूप कंवर 486 मतों से जीती
-रुल्यानी से मोहित पटवारी 765 मतों से जीते
-अजीतगढ़ के गढ़तकनेट से राजेश नायक 983 मतों से जीते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो