scriptज्वैलरी शॉप में भीषण आग: दुकान को जलता देख बदहवास हुआ मालिक, फर्नीचर व सामान जलकर राख | rajasthan sikar fire in the jewelery shop burned furniture | Patrika News

ज्वैलरी शॉप में भीषण आग: दुकान को जलता देख बदहवास हुआ मालिक, फर्नीचर व सामान जलकर राख

locationसीकरPublished: Dec 09, 2019 11:29:57 am

Submitted by:

Naveen

Fire in Jewelery Shop at Sikar : शहर के स्टेशन रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान में रविवार रात लगी आग से लाखों रुपए का फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। मौके पर पहुंचीं दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ( Fire in Shop Due to Short Circuit ) माना जा रहा है।

ज्वैलरी शॉप में भीषण आग: दुकान को जलता देख बदहवास हुआ मालिक, फर्नीचर व सामान जलकर राख

ज्वैलरी शॉप में भीषण आग: दुकान को जलता देख बदहवास हुआ मालिक, फर्नीचर व सामान जलकर राख

सीकर.

Fire in jewelery shop at Sikar : शहर के स्टेशन रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान में रविवार रात लगी आग से लाखों रुपए का फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। मौके पर पहुंचीं दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ( fire in shop Due to Short Circuit ) माना जा रहा है। आग रात करीब पौने नौ बजे सिटी सेंटर मॉल स्थित एसडी ज्वैलर्स में लगी। दुकान मालिक मनोज सोनी रविवार का दिन होने के कारण करीब शाम चार बजे दुकान बंद कर घर चल गए थे। रात करीब पौने नौ बजे दुकान के पीछे के शटर से आग की लपटें बाहर आने लगीं। यह देखकर पड़ोसी दुकानदारों ने अग्निशमन और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।

 

ज्वैलरी शॉप में भीषण आग: दुकान को जलता देख बदहवास हुआ मालिक, फर्नीचर व सामान जलकर राख

नुकसान आंकलन नहीं
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचा मनोज बदहवास सा हो गया। वह आग से दुकान में हुए नुकसान की भी सहीं जानकारी नहीं दे सका। सीए सुनील मोर ने बताया कि आग से लाखों का फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। ज्वैलरी का कितना नुकसान हुआ है। इसका पता सोमवार को ही चल पाएगा। कीमती ज्वैलरी सेफ में रखी हुई है। वहां तक आग पहुंची या नहीं इसका अभी पता नहीं चल पाया है।


दहशत में लोग
स्टेशन रोड पर ज्वैलर्स की दुकान में आग लगने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आसपास के दुकानदार भी आग लगने की सूचना पर वहां आ गए और बचाव में जुट गए। यह तो गनीमत रहीं कि दमकल के समय पर पहुचंने के कारण आसपास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई। हालांकि आग से वहां दहशत का माहौल हो गया। बिजली निगम ने भी आग की सूचना पर क्षेत्र की बिजली बंद कर दी। आग बुझने के बाद बिजली सप्लाई को वापस शुरू कर दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो