scriptतृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पहली बार राजस्थानी भाषा के टॉपिक पर भी सवाल | rajasthan third grade teacher recruitment latest news | Patrika News

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पहली बार राजस्थानी भाषा के टॉपिक पर भी सवाल

locationसीकरPublished: Aug 12, 2022 06:53:31 pm

Submitted by:

Ajay

अजय शर्मा
शिक्षा विभाग के अनुमोदन के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम व द्वितीय का सिलेबस जारी कर दिया है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पहली बार राजस्थानी भाषा के टॉपिक पर भी सवाल

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पहली बार राजस्थानी भाषा के टॉपिक पर भी सवाल

सीकर. प्रदेश के 15 लाख से अधिक बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। शिक्षा विभाग के अनुमोदन के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम व द्वितीय का सिलेबस जारी कर दिया है। शिक्षक भर्ती के इतिहास में पहली बार राजस्थान भाषा के टॉपिक शामिल किए गए है। इसके अलावा दोनों लेवल में राजस्थान सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, कला व संस्कृति के टॉपिकों को अंक भार के हिसाब से ज्यादा महत्व दिया गया है। ऐसे में प्रदेश के बेरोजगारों को सीधे तौर पर फायदा मिल सकेगा। जबकि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को इस भर्ती की तैयारी में काफी मशक्कत करनी होगी। दरअसल, प्रदेश के बेरोजगारों की ओर से सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की जा रही थी। सरकार ने इस संबंध में कानून बनाने का दावा किया था। लेकिन मामला अभी तक अधरझूल में लटका हुआ है। लेकिन कर्मचारी चयन और शिक्षा विभाग ने सिलेबस में बदलाव कर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दे दिया है।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आंसर की जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी। इसके बाद बोर्ड की ओर से परिणाम जारी किया जाएगा। इस बार रीट में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता लाइफ टाइम रहेगी।

रीट में जो सफल वहीं कर सकेंगे आवेदन

रीट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में आवेदन कर सकेंगे। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दिसम्बर या जनवरी महीने में परीक्षा कराने की संभावना है। बोर्ड की ओर से भी लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय की अलग परीक्षा कराई जाएगी।

लेवल प्रथम: 300 अंकों की होगी परीक्षा
लेवल प्रथम के सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थानी भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक परिदृश्य और निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय को भी शामिल किया गया है। वहीं हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को शामिल किया गया है। लेवल प्रथम में 100 नंबर का राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान,राजस्थानी भाषा जिसमें भूगोल, इतिहास और संस्कृति,राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। वहीं 80 नंबर का राजस्थान का सामान्य ज्ञान,शैक्षिक परिदृश्य,निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामियक विषय को शामिल किया गया है। इसके साथ ही 10 नंबर हिंदी, 10 नंबर अंग्रेजी, 10 नंबर गणित, 10 नंबर सामान्य विज्ञान, 10 नंबर सामाजिक अध्ययन, 8 नंबर शैक्षणिक रीति विज्ञान, 8 नंबर हिंदी, 8 नंबर अंग्रेजी, 8 नंबर गणित, 8 नंबर सामान्य विज्ञान, 8 नंबर सामाजिक अध्ययन के साथ ही 20 नंबर का शैक्षणिक मनोविज्ञान शामिल किया गया है। इसके साथ ही 10 नंबर का सूचना तकनीकी सिलेबस शामिल किया गया है।

लेवल द्वितीय: करंट जीके के साथ आरटीई पर भी फोकस
शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए भी परीक्षा के नंबर और संख्या लेवल प्रथम के समान ही रहेगी। इसके साथ ही सिलेबस में लेवल प्रथम के अधिकांश टॉपिकों को शामिल किया गया है। वहीं तृतीय भाषा में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। ऐसे में हर गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा। लेवल द्वितीय में में 80 नंबर का राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा, 50 नंबर का राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय, 120 नंबर का संबंधित विद्यालय का ज्ञान जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी, ऊर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही 20 नंबर का शैक्षणिक रीति विज्ञान जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी,उर्दू, गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन को शामिल किया गया है। वहीं 20 नंबर का शैक्षणिक मनोविज्ञान, 10 नंबर की तकनीकी को शामिल किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो