scriptमौसम अपडेट: राजस्थान में अगले 2-3 दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | rajasthan weather forecast heavy rain alert 12 district of rajasthan | Patrika News

मौसम अपडेट: राजस्थान में अगले 2-3 दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

locationसीकरPublished: Jul 19, 2019 07:33:26 pm

Submitted by:

Naveen

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम अपडेट : राजस्थान में अगले 2-3 दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन 12 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट

सीकर।

Rajasthan Weather forecast : राजस्थान में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। मौसम विभाग ( Weather Department ) ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ( Heavy Rain Alert in Rajasthan ) की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बादल गरजने व 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार है। गौरतलब है कि प्रदेश में 10 दिन के लंबे अंतराल के बाद मानसून ( Monsoon in Rajasthan ) फिर सक्रिय हुआ है। पिछले दो दिन से कई स्थानों पर रुक रुककर बरसात का दौर जारी है।

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन, दो दिन की बारिश के बाद जिले में शुक्रवार का दिन बिन बारिश के ही गुजरा। दिनभर उमस व तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। इधर, अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई। ( rain in Shekhawati ) शेखावाटी में पिछले करीब एक पखवाड़े से किसानों को बारिश का इंतजार था। बुधवार को हुई बारिश से खरीफ की प्यासी फसलों को संजीवनी मिल गई है। बारिश के कारण एक ओर जहां अगेती फसलों को फायदा होगा वहीं दूसरी और किसान मूंग, मोठ व ग्वार की पछेती फसलें भी बो सकेंगे। किसानों में खुशी का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां सुबह से झमाझम बारिश, फिजां में घुली ठंडक, जानें मौसम का पूरा अपडेट

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ( IMD rain alert in Rajasthan )
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर ,झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां तेज बारिश के बाद शहर हुआ पानी-पानी, सड़कें बनी दरियां, देखें Video और Photos

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

कहीं यातायात प्रभावित, कहीं बिजली गुल
झमाझम के बाद शहर में जगह- जगह पानी भर गया। बिजली गुल रही। लेकिन दस दिन बाद अच्छी बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई। लोगों ने बारिश में भीग कर मौसम का लुत्फ उठाया। शहर में स्टेशन रोड, बस डिपो, देवीपुरा, नवलगढ़ रोड सहित अन्य इलाकों में सडक़ों से पानी बह निकला। नालियों का पानी उफान मारने लगा। देवीपुरा कोठी, शांति नगर, औद्योगिक क्षेत्र सहित निचले इलाकों में बरसाती पानी भर गया। इससे यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। पानी घुसने से कई वाहन बंद हो गए। दिनभर बारिश का दौर चलने से कई इलाकों में बाधित हुई बिजली देर रात तक बहाल नहीं हो सकी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो