scriptराजस्थान में यहां तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना तो गर्मी से मिली राहत | rajasthan weather update thunderstorm and rain in shekhawati | Patrika News

राजस्थान में यहां तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना तो गर्मी से मिली राहत

locationसीकरPublished: Sep 22, 2019 05:22:55 pm

Submitted by:

Naveen

Rajasthan Weather Update : शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और देखते ही देखते तेज हवाओं संग जोरदार बारिश ( Rain in Sikar Jhunjhunu ) शुरू हुई।

सीकर।
Rajasthan Weather Update : शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और देखते ही देखते तेज हवाओं संग जोरदार बारिश ( Rain in Sikar Jhunjhunu ) शुरू हुई। सीकर और झुंझुनूं के कई इलाकों में करीब 30 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। इससे पहले सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। 4 बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी और कुछ देर बाद ही बारिश शुरू ( Rain in Rajasthan ) हो गई। बता दें कि पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। सितंबर माह में भी जून जैसी गर्मी का असर बना हुआ है। शहर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। लेकिन, सडक़ों पर पानी बहने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ( Weather Department ) के अनुसार अगले तीन चार दिन तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश होने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें

यज्ञ मित्र सिंह देव पहली बार सीकर में संभालेंगे इस बड़े पद का जिम्मा


तेज बारिश से खड़ी फसलें गिरी

तेज बारिश के बाद खेत में खड़ी फसलें गिर गई। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा बन गया है। इससे किसानों में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है। किसानों का कहना है कि फसल पक कर तैयार हुई। जब कटाई का कार्य शुरू किया गया तो अचानक हुई बारिश के कारण फसल को नुकसान पहुंचा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो