सीकर

अपर्णा रोलन: राजस्थान की सबसे कम उम्र की बनी थी जिला प्रमुख, अब जुटी RAS की तैयारी में

साधारण कर्मचारियों के काम को एक अधिकारी अटकाता है। इन कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए पता नहीं कहां-कहां चक्कर लगाए। कांग्रेस की सरकार होते हुए सिर्फ सीकर जिले को पदोन्नति की फाइल स्वीकृति हुई। लेकिन अधिकारी नहीं चाहते इन कर्मचारियों को पदोन्नति मिले। यह कहना है कि निर्वतमान जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ( Zila Pramukh Aparna Rolan ) का।

सीकरFeb 12, 2020 / 04:44 pm

Naveen

अपर्णा रोलन: राजस्थान की सबसे कम उम्र की बनी थी जिला प्रमुख, अब जुटी RAS की तैयारी में

सीकर.

साधारण कर्मचारियों के काम को एक अधिकारी अटकाता है। इन कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए पता नहीं कहां-कहां चक्कर लगाए। कांग्रेस की सरकार होते हुए सिर्फ सीकर जिले को पदोन्नति की फाइल स्वीकृति हुई। लेकिन अधिकारी नहीं चाहते इन कर्मचारियों को पदोन्नति मिले। यह कहना है कि निर्वतमान जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ( Zila Pramukh Aparna Rolan ) का। जनता के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं दे पाने का आज भी दर्द है। सरकारी सिस्टम में कई बार अफसर जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल ही नहीं बिठाना चाहते। इसका खामियाजा उस इलाके की पूरी जनता को भुगतना पड़ता है। पढ़ाई के बीच में साढ़े 22 साल की उम्र में जिला प्रमुख बनी अपर्णा रोलन अब गांवों की सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त होते ही आरएएस की तैयारी में जुट गई है।

उन्होंने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में बताया कि पांच साल में सबसे ज्यादा खुशी जिला प्रमुख बनने के दिन हुई। वह पिछले एक सप्ताह से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नोट्स व पुस्तक जुटाने में लगी है। उनका कहना है कि अब पहला लक्ष्य आरएएस की तैयारी और दूसरा लक्ष्य यहां की जनता की परेशानियों को दूर करवाने के लिए संघर्ष करने की।

कमीशन देने भी आए लेकिन नहीं लिया
रोलन ने पत्रिका से पांच साल के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि पांच साल में कई लोग अपने कार्यो को लेकर कमीशन लेकर भी पहुंचे। लेकिन मैने साफ कह दिया कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, आप गांवों में विकास करिए। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को रोकने की पूरी कोशिश की। कार्यकाल के दौरान कई बार मुश्किल क्षण भी आए लेकिन सबके साथ से पार पा लिया।

पहले दिन पूरी रात सो नहीं सकी
वार्ड संख्या 33 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लडा। परिणाम आते ही भाजपा ने जिला प्रमुख का चेहरा घोषित कर दिया। इस रात पूरी रात नींद नहीं आई। अगले दिन परिणाम आया तो आंखों से खुशी के आंसू निकल आए।

अपर्णा रोलन: राजस्थान की सबसे कम उम्र की बनी थी जिला प्रमुख, अब जुटी RAS की तैयारी में

पार्टी कहेगी तो फिर चुनावी मैदान में
राजनीति से जुड़ाव के सवाल पर कहा कि जिला प्रमुख का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसका मतलब यह नहीं कि लोगों से नाता टूट जाएगा। यदि पार्टी कहेगी तो फिर से पंचायतीराज का चुनाव लडूंगी। इसके अलावा गांव के लोगों के दुख-दर्द जानने के लिए पढ़ाई के बीच में समय निकालूंगी।

सीकर को दिलाए दो अवार्ड
रोलन ने बताया कि सीकर को पांच साल में दो अवार्ड दिलाना सभी के लिए गर्व की बात रही। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत सीकर जिले ने काफी नवाचार किए। इसके लिए खुद पीएम ने सीकर जिले को सम्मानित किया। पंचायतीराज विभाग की रैकिंग में टॉप आने पर जयपुर में हुए कार्यक्रम में सीकर जिला परिषद को 25 लाख रुपए का पुरसकार दिलाया। उन्होंने बताया कि विभिन्न नवाचारों के सहारे सीकर नगर परिषद की आय में भी काफी इजाफा हुआ है।

Home / Sikar / अपर्णा रोलन: राजस्थान की सबसे कम उम्र की बनी थी जिला प्रमुख, अब जुटी RAS की तैयारी में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.