script

लड़की के चक्कर में ये मंत्री पा चुके हैं सजा, भरी सभा में खुद ने खोला राज

locationसीकरPublished: Apr 05, 2018 08:22:51 pm

Submitted by:

vishwanath saini

Rajkumar Rinwa Biography : राजकुमार रिणवा राजस्थान देवस्थान राज्यमंत्री होने के साथ ही सीकर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

rajasthan government

सीकर.

हिन्दुस्तान के नेताओं के सीने में कई राज दफन हैं। राज…! राजनीति के भी और निजी जिंदगी के भी, मगर ऐसे नेता गिनती के ही हैं, जो अपना राज खुद खोल देते हैं। वो भी सार्वजनिक मंच से। भरी सभा को बता देते हैं अपनी वो बात, जो आज तक किसी को पता ही नहीं थी। ऐसे नेता का ताजा उदाहरण हैं राजस्थान के देवस्थान विभाग राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा। इन्होंने हजारों लोगों के सामने स्वीकार किया कि एक लड़की के चक्कर में ये सजा पा चुके हैं। हालांकि ये बात रिणवा की कॉलेज लाइफ की है।

-राजकुमार रिणवा राजस्थान देवस्थान विभाग राज्यमंत्री होने के साथ ही सीकर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
-सीकर के एसके स्कूल में गुरुवार को आयोजित लेपटॉप व स्कूटी वितरण समारोह में रिणवा मुख्य अतिथि थे।
-समारोह को सम्बोधित करते राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा ने अपने निजी जीवन के भी कई खुलासे किए।
-राजकुमार रिणवा ने कहा कि उनकी पढ़ाई के समय कभी भी 50 व 55 प्रतिशत से ज्यादा नंबर नहीं आए।
-रिणवा ने बताया कि वे वायु सेना में अफसर बनना चाहते थे, पिताजी वकील बनाना चाहते थे।
-ना वायु सेना में अफसर बन पाए और ना ही वकील बल्कि एक युवती के आशीर्वाद से वे राजनीति में आ गए।
-कॉलेज की पढ़ाई के दौरान परीक्षा में वे उसी युवती को फ्लाइंग से बचाने के चक्कर में नकल के कागज खुद की टेबल पर रख लिए।
– इस कारण उनको बतौर सजा परीक्षा से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन जिस युवती को बचाया था, उसी के आशीर्वाद से वे राजनीति में आ गए।

Rajkumar rinwa
जानिए कौन हैं राजकुमार रिणवा

जन्म: 24 जून 1953 को चूरू जिले के रतनगढ़ में
माता-पिता: प्रहलाद राय रिणवा व सजना देवी
शिक्षा: बीकॉम, एलएलबी
शादी : लीला देवी से 3 दिसम्बर 1970 को
बच्चे : तीन बेटे व एक बेटी
व्यवसाय : खेती व होटल
विधायक : रतनगढ़ से लगातार 3 बार
राज्यमंत्री : खान एवं पर्यावरण (2014 से 2016 तक)
देवस्थान विभाग (10 दिसम्बर 2016 से वर्तमान)

ट्रेंडिंग वीडियो