scriptखुद मौत के मुंह में जाकर भाई के लिए चुरा लाई जिंदगी, नामुमकिन को बहन ने यूं कर दिखाया मुमकिन | rakshan bandhan 2019 story of sister donate liver to brother save life | Patrika News

खुद मौत के मुंह में जाकर भाई के लिए चुरा लाई जिंदगी, नामुमकिन को बहन ने यूं कर दिखाया मुमकिन

locationसीकरPublished: Aug 15, 2019 09:41:13 am

Submitted by:

Naveen

Raksha Bandhan Special Story : सीकर निवासी एक बहन ने शादी के बाद गृहस्थी के साथ अपने इकलौते भाई को जीवनदान देकर इस रिश्ते की मिसाल पेश की है।

Raksha Bandhan Special Story : सीकर निवासी एक बहन ने शादी के बाद गृहस्थी के साथ अपने इकलौते भाई को जीवनदान देकर इस रिश्ते की मिसाल पेश की है।

Raksha Bandhan : खुद मौत के मुंह में जाकर भाई के लिए चुरा लाई जिंदगी, नामुमकिन को बहन ने यूं कर दिखाया मुमकिन

नवीन पारमुवाल, सीकर.

Raksha Bandhan Special Story : आज रक्षाबंधन है यानी भाई-बहन ( Sister Brother Love ) का सबसे बड़ा त्योहार। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उसकी लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं, वहीं भाई उसे रक्षा करने के वचन के साथ तोहफा भी देता है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, बेइंतहां प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है। सीकर निवासी एक बहन ने शादी के बाद गृहस्थी के साथ अपने इकलौते भाई को जीवनदान देकर इस रिश्ते की मिसाल पेश की है। नवलगढ़ रोड़ स्थित किसान कॉलोनी में रहने वाली अंजू ने झुंझुनूं जिले के चूड़ी अजीतगढ़ निवासी धर्मेन्द्र को 70 फीसदी लीवर देकर जिंदगी का तोहफा दिया है।

एक फीसदी थी बचने की उम्मीद
आठ साल पहले अजमेर जेल में चालक पद कार्यरत धर्मेन्द्र की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वह सीकर अपनी बहन के पास आ गया। यहां डॉक्टर को दिखाकर इलाज शुरू किया। दो दिन बाद ही वह कोमा में चला गया। बहनोई रघुवीर सिंह ने सलाह लेकर धर्मेन्द्र को जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने धर्मेन्द्र का लीवर फेल होना बताया। धर्मेन्द्र को वेल्टीनेटर एंबुलेंस से दिल्ली ले गए। यहां डॉक्टरों ने एक फीसदी बचने की उम्मीद जताई और तत्काल लीवर डोनर की व्यवस्था करने की कहीं। अंजू का ब्लड ग्रुप मेच होने पर लीवन डोनेट करने की सहमति जताई। 16 डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटे चले ऑपरेशन में लीवर ट्रांसप्लांट किया।

Raksha Bandhan Special Story : सीकर निवासी एक बहन ने शादी के बाद गृहस्थी के साथ अपने इकलौते भाई को जीवनदान देकर इस रिश्ते की मिसाल पेश की है।

इकलौते भाई को खोना नहीं चाहती थी
अपने भाई पर जान न्यौछावर करने वाली बहन अंजू ने बताया कि पिता के देहांत के बाद वह अपने इकलौते भाई को खोना नहीं चाहती थी। खुद के 14 वर्षीय बेटी तथा 11 वर्षीय बेटा होने के बावजूद वह भाई को बचाने के लिए तैयार हो गई। अंजू का कहना है कि उस परिस्थिति में परिवार का सहयोग मिलना उसके लिए बड़ी बात थी।

भाई-बहन के ऑपरेशन में बहनोई की रही अहम भूमिका
भाई-बहन के ऑपरेशन में बहनोई रघुवीर सिंह की भी अहम भूमिका रही। सबसे पहले उन्होंने ही पत्नी अंजू का लीवर उसके भाई को देने का फैसला लिया। रघुवीर ने बताया कि उस वक्त सोचने का मौक तक नहीं मिला। उन्होंने तत्काल अंजू को दिल्ली बुलाकर धर्मेन्द्र को लीवर देने की बात बताई। जिस पर अंजू ने सहमति जताई। फिर भी राह इतनी आसान नहीं थी। तीन घंटे में 24 यूनिट रक्त का इंतजाम करना था। रघुवीर ने कैसे जैसे रक्त का इंतजाम किया। ऑपरेशन के दौरान वह रातभर ऑपरेशन थियेटर के बाहर ही रहे। वह बताते है कि वो पल आज भी याद करते है तो रूह कांप उठती है।

Raksha Bandhan Special Story : सीकर निवासी एक बहन ने शादी के बाद गृहस्थी के साथ अपने इकलौते भाई को जीवनदान देकर इस रिश्ते की मिसाल पेश की है।

भाई-बहन का प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे
धर्मेन्द्र का कहना है कि जीवनदान जैसे बड़े तोहफे के मुकाबले बहन को देने के लिए मेरे पास कोई उपहार नहीं है। बस भगवान से यह ही प्रार्थना है कि हर भाई को ऐसी ही बहन मिले और भाई-बहन का यह प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे।


दवाईयों पर खप रही कमाई
ऑपरेशन के बाद भाई-बहन स्वस्थ है। लेकिन धर्मेन्द्र्र को अब भी दवाईयां लेनी पड़ रही है। जिसका खर्च धर्मेन्द्र की आय के लगभग बराबर है। ऐसे में पिता के देहांत के बाद मां, पत्नी व दो बच्चों वाले परिवार को संभाल रहे धर्मेन्द्र की माली हालत प्रभावित हो रही है। धर्मेन्द्र सीकर जेल में चालक के पद पर कार्यरत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो