भाई के साथ गई थी मासूम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि छह साल की मासूम अपने छोटे भाई के साथ घर के पास ही मंदिर में आयोजित हुए फागोत्सव कार्यक्रम में गई थी। इस दौरान पड़ोसी दिनेश बलाई छह वर्षीय मासूम को बहला-फुसलाकर वहां से ले गया और रास्ते में एक शौचालय में ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बाद में मासूम के चिल्लाने पर पीडि़त की मां वहां पहुंच गई। बाद में आरोपी वहां से भाग छूटा। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी दिनेश को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
चेहरे पर चोट के निशान, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मासूम के चेहरे पर खरोच का निशान भी है। जो घटना के दौरान के ही बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान शराबी ने मासूम का मुंह बंद करने की कोशिश की। जिससे उसके चेहरे पर चोट लग गई। घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।