ये है मामला
पुलिस ने बताया कि विवाहिता ने 15 जनवरी को पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया कि तीन साल पहले अकेली देखकर आरोपी राजू ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद परिवारजन व इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देकर 3 साल तक देह शोषण करता रहा। इस बीच डरा धमकाकर उसने उससे 70 हजार रुपए भी ले लिए। 14 जनवरी की रात को रुपये नहीं देने पर मारपीट भी की। जिससे उसकी आंख के नीचे चोट आ गई। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई। जिसके आधार पर आरोपी 26 वर्षीय राजू पुत्र गोपाल उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
स्नेह मिलन में पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा
सीकर. रानी सती रोड स्थित माधव सागर तालाब के पास बालाजी धर्मशाला में रविवार को राजस्थान पेंशनर्स मंच की ओर से होली मिलन व वरिष्ठजन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा कर कई निर्णय किए गए। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पवार ने बताया कि समारोह के दौरान पेंशनर की समस्याओं के निराकरण के बारे में उच्च स्तर तक वार्ता करने की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे।