scriptrape: Mahant raped the girl in name of utara | Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार | Patrika News

Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार

locationसीकरPublished: Jun 29, 2023 12:09:55 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

Mahant raped the girl in name of utara. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक महंत की काली करतूत सामने आई है।

Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार
Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक महंत की काली करतूत सामने आई है। महंत नरसीदास झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं को मंदिर में ले जाता और उन्हें बलात्कार का शिकार बना लेता। मामले का खुलासा एक 22 वर्षीय युवती को शिकार बनाने पर हुआ। महंत युवती पर भूत- प्रेत का साया होने की बात कहते हुए मंदिर के अंदर ले गया और उतारे के नाम पर कपड़े उतरवाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद युवती जब रोती हुई बाहर निकली तो परिजनों के पूछने पर उसने सारी घटना बताई। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पीडि़त युवती की मां ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री को लेकर वह महंत के यहां गई थी। महंत ने कहा था कि इस पर कोई बला है जिसका उतारा करना पड़ेगा। इसके बाद महंत युवती को कमरे में ले गया और उसके साथ ज्यादती की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.