scriptRBSE 10th Result 2024 : इस नए जिले ने किया ‘धमाका’, पहले ही रिजल्ट में टॉप 5 में हुआ शामिल | RBSE 10th Result 2024 : Neem Ka thana bags fourth position after becoming a district | Patrika News
सीकर

RBSE 10th Result 2024 : इस नए जिले ने किया ‘धमाका’, पहले ही रिजल्ट में टॉप 5 में हुआ शामिल

10वीं बोर्ड के परिणाम में इस बार भी बेटियों ने बेटों को पटखनी दी। जिले में छात्रों के 96.50 फीसदी के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.90 प्रतिशत रहा। फर्स्ट डिविजन पाने में भी छात्राएं ही फर्स्ट रही। कुल छात्रों में 65.86 तो छात्राओं में 69.25 फीसदी छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है

सीकरMay 30, 2024 / 11:21 am

जमील खान

Neem Ka Thana News : नीमकाथाना. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। करीब दो फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ इस बार भी शेखावाटी के झुंझुनूं व सीकर जिले लगातार दूसरी बार प्रदेश में टॉप- 2 स्थान पर रहे। नीमकाथाना जिले ने भी अपने पहले परिणाम में चौथे स्थान के साथ टॉप-5 में जगह बनाई है। 97.74 फीसदी परिणाम के साथ झुंझुनूं राजस्थान में पहले तो महज .13 फीसदी के मामूली फासले के साथ 97.61 फीसदी रिजल्ट के साथ सीकर दूसरे स्थान पर रहा। 97.35 फीसदी सहित तीसरे स्थान पर रहे डीडवाना, कुचामन के बाद 96.68 फीसदी अंक के साथ नीमकाथाना ने चौथे स्थान पर कब्जा जमाया। इसी के साथ सीकर जिले की लगातार तीसरे साल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने की हेट्रिक भी बन गई है।
Rajasthan News : पहली बार में ही नीमकाथाना चौथे पायदान पर

इस बार 10वीं बोर्ड का परिणाम नए बने जिलों के अनुसार जारी किया गया है। इसमें नीमकाथाना जिले ने पहली बार में ही चौथे पायदान पर अपना कब्जा जमाया है। शिक्षाविदों का मानना है कि शिक्षा को लेकर जिले में इसी तरह बच्चे तैयारी करते रहेंगे तो भविष्य में प्रथम स्थान पर ही कब्जा जमाने में उनको ज्यादा जोर नहीं आएगा।
66 फीसदी छात्र, 69 फीसदी छात्राएं फर्स्ट डिविजन

10वीं बोर्ड के परिणाम में इस बार भी बेटियों ने बेटों को पटखनी दी। जिले में छात्रों के 96.50 फीसदी के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.90 प्रतिशत रहा। फर्स्ट डिविजन पाने में भी छात्राएं ही फर्स्ट रही। कुल छात्रों में 65.86 तो छात्राओं में 69.25 फीसदी छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है।
551 छात्र व 295 छात्राएं फेल

10 वीं बोर्ड परीक्षा में सीकर जिले के कुल 607 विद्यार्थी फेल हुए। इनमें छात्रों की संया 344 व छात्राओं की संया 263 रही है।

दूसरे स्थान पर ही छह फीसदी बढ़ा रिजल्ट
तीन साल से दूसरे स्थान पर रहने वाले सीकर जिले ने इन तीनों सालों में रिजल्ट में छह फीसदी की बढ़ोत्तरी भी की है। 2022 में सीकर 91.36 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। 2023 में 4.35 फीसदी की बढ़त के साथ 95.61 और इस बार 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 97.61 फीसदी रिजल्ट के साथ जिला दूसरे स्थान पर रहा है।

Hindi News/ Sikar / RBSE 10th Result 2024 : इस नए जिले ने किया ‘धमाका’, पहले ही रिजल्ट में टॉप 5 में हुआ शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो