script

शेखावाटी में 2500 गुना बढ़ा रियल एस्टेट का कारोबार, अचानक बढ़ा निवेश

locationसीकरPublished: Nov 30, 2020 12:28:06 pm

सीकर. कोरोनाकाल में पूरी तरह लॉक हुआ रियल एस्टेट कारोबार अब फिर अनलॉक होकर रफ्तार पकडऩे लगा है।

शेखावाटी में 2500 गुना बढ़ा रियल एस्टेट का कारोबार, अचानक बढ़ा निवेश

शेखावाटी में 2500 गुना बढ़ा रियल एस्टेट का कारोबार, अचानक बढ़ा निवेश

अजय शर्मा
(Real estate business increased 2500 times in Shekhawati) सीकर. कोरोनाकाल में पूरी तरह लॉक हुआ रियल एस्टेट कारोबार अब फिर अनलॉक होकर रफ्तार पकडऩे लगा है। लॉकडाउन के शुरुआती महीने में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में स्टाम्प ड्यूटी से सरकार को मिलने वाले राजस्व का आंकड़ा महज 66 हजार पर पहुंच गया था। दिवाली का त्योहारी सीजन आते-आते स्टाम्प ड्यूटी से सरकार की आय 2500 गुना बढ़कर 17 करोड़ से अधिक पहुंच गई। अचानक निवेश बढऩे से शेखावाटी में पिछले एक महीने में 100 करोड़ से ज्यादा का रियल एस्टेट कारोबार हुआ है। चूरू व झुंझुनूं जिले के मुकाबले सीकर जिले में निवेशक ज्यादा आगे आ रहे हैं। यदि पिछले 15 दिन की बात करें तो नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड के अलावा दोनों बाईपास क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जमीन का कारोबार हुआ है। सीकर के भीतरी इलाके में 17 से अधिक व्यावसायिक योजनाओं के काम फिर धरातल पर आ गए हैं। जानकारों का कहना है कि जनवरी 2021 से सीकर में रियल एस्टेट कारोबार में और बूम की संभावना है।

अक्टूबर में रजिस्ट्री
चूरू जिला: 42646835
झुंझुनूं जिला: 48843727

सीकर जिला: 83140670

सितम्बर में रजिस्ट्री
चूरू जिला: 41183205
झुंझुनूं जिला: 48029740

सीकर जिला: 85630715

जून में रजिस्ट्री
चूरू जिला: 46202432
झुंझुनूं जिला: 48730328

सीकर जिला: 86073424

कहां कितने करोड़ की औसत आय
सीकर जिला: 25740 लाख

चूरू जिला: 6240 लाख
झुंझुनूं जिला: 7200 लाख


नगर परिषद की नीलामी से फिर उछाल

नगर परिषद की ओर से इस महीने तोदी नगर, बसंत विहार व योजना नगर आवासीय योजना में भूखण्डों की नीलामी की गई। तोदी नगर इलाके के भावों में सबसे ज्यादा उछाल सामने आया। इस वजह से सांवली रोड इलाके में अचानक भाव बढ़ गए। इलाके में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से यह तेजी आई है।

निवेशक भी दिखा रहे उत्साह

कोरोनाकाल के बाद निवेशकों का रुझान भूखण्डों में निवेश की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि रियल एस्टेट कारोबारियों की ओर से अकेले सीकर शहर में 27 से अधिक आवासीय योजनाओं के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। शहर में लगभग नौ महीने से बंद पड़े व्यावसायिक व आवासीय फ्लैट एवं विला योजनाएं भी धरातल पर आने लगी है।

ट्रेंडिंग वीडियो