scriptRebellion continues in BJP in sikar | भाजपा में बगावत, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला | Patrika News

भाजपा में बगावत, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

locationसीकरPublished: Nov 10, 2023 11:08:35 am

Submitted by:

Sachin Mathur

Rajasthan assembly election 2023: सियासी संग्राम के सिपहसालारों की तस्वीर नामांकन वापसी के साथ गुरुवार को साफ हो गई।

भाजपा में बगावत कायम, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
भाजपा में बगावत कायम, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: सियासी संग्राम के सिपहसालारों की तस्वीर नामांकन वापसी के साथ गुरुवार को साफ हो गई। कुल 12 उम्मीदवारों की नामांकन वापसी के साथ सीकर जिले की आठों विधानसभा सीट के लिए अब 93 प्रत्याशी चुनावी जंग लड़ेंगे। खंडेला से पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, सीकर से जिला उपप्रमुख ताराचंद धायल और फतेहपुर से पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा के अंतिम दिन भी नामांकन वापस नहीं लेने पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। चुनाव में चुनौती बढऩे के साथ सीकर व खंडेला में मुकाबला त्रिकोणीय तो फतेहपुर में चतुष्कोणीय हो गया है। हालांकि लक्ष्मणगढ़ से भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अल्का शर्मा व पोखरमल व सीकर में भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष रतन सैनी की नाम वापसी भाजपा के लिए राहत भरी रही। इधर, बागियों को मनाने के लिए दिनभर पार्टी पदाधिकारी जुटे रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.