सीकरPublished: Jul 30, 2023 08:24:07 pm
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार को मातमी धुनों के बीच ताजिया निकाले गए। शहर के छावनी स्थित मस्जिद के सामने मातमी धुन बजाई गई। इस दौरान अखाड़े में लोगों ने करतब दिखाएं। महिलाओं ने ताजियों पर नारियल व मेहंदी चढ़ाई। शाम को छावनी स्थित मस्जिद के सामने मेला लगा रहा।
नीमकाथाना. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार को मातमी धुनों के बीच ताजिया निकाले गए। शहर के छावनी स्थित मस्जिद के सामने मातमी धुन बजाई गई। इस दौरान अखाड़े में लोगों ने करतब दिखाएं। महिलाओं ने ताजियों पर नारियल व मेहंदी चढ़ाई। शाम को छावनी स्थित मस्जिद के सामने मेला लगा रहा। इसके बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्द, खाक किया गया। ताजिया के दौरान तहसीलदार सज्जन लाटा व कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर रहे। मातमी धुनों के साथ बाय में निकाले ताजिए खाटूश्यामजी. बाय कस्बे में शनिवार को मातमी धुनों के साथ मोहर्रम के ताजिए निकाले गए। मोहर्रम के ताजिए मातमी धुनों के साथ मस्जिद से मुख्य बाजार,कबूतर चोक,लक्ष्मीनाथ चौक, जैन मंदिर होते हुए कर्बला तक निकले गए। जहां सुपुर्द ए खाक किया। जगह-जगह पर लोगों ने जलपान और फलहार की व्यवस्था कर रखी थी। खाटूश्यामजी के सिकंदर शाह और नवाब अली ने लाइसेंसधारी अब्दुल समीर को साफा पहना कर स्वागत किया तथा बाय कस्बे वासियों ने भी खाटूवासियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अब्दुल शाबीर (छित्तर) मनियार, बाबूलाल रंगरेज, समसुद्दीन तेली, फतेह मोहम्मद, बाबू लाल लुहार, गुलाब दिन तेली, निजाम शाह, रुडे शाह, इशाक मोहम्मद,लाला लुहार,इकबाल शाई, बुंदू खां,गौरी शंकर दायमा, खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका,अयूब खान लोहार,इंदु खा तेली,अजीत साई सहित कस्बेवासी मौजूद रहे।