scriptRelief: Those going to the luck fairs of the state will be charged hal | राहत: प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वालों का लगेगा आधा किराया | Patrika News

राहत: प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वालों का लगेगा आधा किराया

locationसीकरPublished: Aug 10, 2023 11:19:36 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

प्रदेश के लक्खी मेलों में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है। रोडवेज की ओर से मेला अवधि के दौरान आने व जाने वाले लोगों को किराए में पचास फीसदी तक छूट दी जाएगी।

राहत: प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वालों का लगेगा आधा किराया
राहत: प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वालों का लगेगा आधा किराया
प्रदेश के लक्खी मेलों में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है। रोडवेज की ओर से मेला अवधि के दौरान आने व जाने वाले लोगों को किराए में पचास फीसदी तक छूट दी जाएगी। अच्छी बात है कि पूर्व में पुष्कर, केलादेवी, झील का बाड़ा और रामदेवरा मेले में दी जा रही छूट का दायरा तीस प्रतिशत से बढ़ाकर पचास प्रतिशत तक कर दिया है। निगम मुख्यालय ने इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसके लिए सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यूं होगा फायदा
प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल के अनुसार मेला अवधि में यात्रा करने वाले यात्री को पूर्व में दी जा रही छूट का प्रतिशत पचास प्रतिशत से ज्यादा है तो जो अधिक छूट होगी वो दी जाएगी। इसके अलावा यह छूट रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान सीमा में ही मिलेगी।
इन मेलों में मिलेगी छूट
जिला-- मेले का नाम
अजमेर- उर्स मेला
सीकर- खाटूश्यामजी
चूरू- सालासर बालाजी मेला
हनुमानगढ़- गोगामेड़ी मेला
डूंगरपुर- बेणेश्वर धाम मेला
सवाईमाधोपुर- रणथम्भौर गणेश मेला
टोंक- डिग्गी कल्याण मेला
अलवर- भतृहरि/पाण्डुपोल मेला
श्रीगंगानगर- बुढाडा जोहड गुरुद्वारा
बीकानेर- फाल्गुन (मुकाम)
चित्तौडगढ़- सांवलिया सेठ- जलझूलनी एकादशी मेला
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.