script

ये क्या ठगी का नया तरीका, गूगल पे के नाम से फोन पर मैसेज से 20 हजार निकाले

locationसीकरPublished: Jan 16, 2020 09:46:52 pm

शातिर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के खातों से रूपए निकाल रहे है। कभी पेटीएम के नाम से तो कभी फोन कर खाते की जानकारी लेते है। ठगों ने गूगल पे के नाम से फोन कर मोबाइल पर मैसेज भेज कर 20 हजार रुपए निकाल लिए।

be careful

be careful

सीकर. शातिर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के खातों से रूपए निकाल रहे है। कभी पेटीएम के नाम से तो कभी फोन कर खाते की जानकारी लेते है। ठगों ने गूगल पे के नाम से फोन कर मोबाइल पर मैसेज भेज कर 20 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। संतोष कुमार निवासी रेलवे कालोनी ने बताया कि वह रेलवे विभाग में काम करता है। उसके पास एक दिन पहले एक व्यक्ति का फोन आया। उसने फोन करते हुए कहा कि गूगल पे से बात कर रहा हूं। आपके खाते से नौ सौ रुपए कट जाएगें। पीडि़त ने पूछा तो उसने कहा कि एक मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर भेज रहा हूं। उसे एक मोबाइल नंबर पर भेज देना। तब आपके रूपए नहीं कटेंगे। कुछ देर के बाद उसके पास एक मैसेज आया तो उसने मोबाइल नंबर पर भेज दिया। इसके बाद उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। वह परेशान हो गया। फोन करने पर उसने दोबारा रीसीव नहीं किया। इसके बाद पीडि़त ने कोतवाली थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो