विद्युत लाइन के टावर पर चढ़ा मंदबुद्धि युवक एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित
रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे एक युवक रेलवे हाइटेंशन विद्युत लाइन के 30 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। अचानक से युवक को विद्युत टॉवर पर चढ़ा देख रेलवे स्टेशन कार्मिकों की सांसें अटक गई।
सीकर
Published: June 13, 2022 02:34:03 pm
कांवट. कस्बे के रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे एक युवक रेलवे हाइटेंशन विद्युत लाइन के 30 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। अचानक से युवक को विद्युत टॉवर पर चढ़ा देख रेलवे स्टेशन कार्मिकों की सांसें अटक गई। सूचना पर यात्रियों सहित आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई। बाद में कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह व रेलवे के कर्मचारियों की सूझबूझ से एक घण्टे की मशक्कत के बाद उसे सकुशल टावर से नीचे उतार गया। गनीमत रही कि समय रहते स्टेशन अधीक्षक दलजीत सिंह ने हाइटेंशन लाइन की विद्युत सप्लाई बंद करवा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पैसेंजर ट्रैन से उतरकर टॉवर पर चढ़ा युवक
कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर ट्रेन का ठहराव था। ट्रैन के रवाना होने के बाद युवक अचानक से रेलवे स्टेशन पर हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक दिलीप कुमार साहू पुत्र रुद्रपाल निवासी विलालपुर थाना मलवा जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) है। यात्रियों ने बताया कि वह युवक पैसेंजर ट्रैन से ही उतरा था। स्टेशन पर तैनात पॉइंटमैन महेंद्र कुमार व टेक्नीशियन दयाराम ने तत्परता दिखाई और टॉवर पर चढ़ गए व युवक को नीचे उतारने के लिए समझाया। काफी समझाइश के बाद भी युवक नीचे उतरने के लिए तैयार नही हुआ।
भीड़ देख डर गया मंदबुद्धि युवक
विद्युत टॉवर पर युवक के चढ़ने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर जमा भीड़ को देख युवक डर गया और पुलिस के आने के बाद ही टॉवर से नीचे आने की बात कही। इसके बाद कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद समझाइश कर उसे नीचे उतारा गया। युवक के नीचे उतरने के बाद रेलवे अधिकारियों सहित पुलिस ने राहत की सांस ली। सूचना पर आरपीएफ थाना रींगस के एसआइ श्रवण सिंह व नीमकाथाना जीआरपी पुलिस भी स्टेशन पहुंची। युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। बाद में नीमकाथाना जीआरपी पुलिस युवक को साथ ले गई।
एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित
कांवट रेलवे स्टेशन पर विद्युत टॉवर पर चढ़े युवक को उतारने में एक घंटे का समय लगा। इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद होने से रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन नही हो सका। युवक को टॉवर से नीचे उतारने के बाद ही रेल यातायात बहाल हुआ।

विद्युत लाइन के टावर पर चढ़ा मंदबुद्धि युवक एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
