फिजिशियन और सोनोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहा रींगस सीएचसी, मरीज भी हो रहे परेशान
सीकरPublished: Aug 26, 2023 11:28:58 am
रींगस शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन व सोनोलॉजिस्ट की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य को सोनोग्राफी करवाने के लिए बाजारों में थपेड़े खाने पड़ रहे हैं।


फिजिशियन और सोनोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहा रींगस सीएचसी, मरीज भी हो रहे परेशान
रींगस शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन व सोनोलॉजिस्ट की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य को सोनोग्राफी करवाने के लिए बाजारों में थपेड़े खाने पड़ रहे हैं। गंभीर मरीजों को सोनोग्राफी के लिए जयपुर व सीकर के चक्कर काटे पड़ते हैं। बाजार में 800 रुपए से सोनोग्राफी शुरू होती है। इससे मरीजों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। तत्कालीन जिला कलक्टर ने नीमकाथाना अस्पताल से रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सोनोग्राफी की मशीन उपलब्ध करवाई थी, लेकिन 8 माह बीत जाने के बावजूद भी सीएचसी में सोनोलॉजिस्ट व रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई।