scriptRingus CHC is facing shortage of physicians and sonologists | फिजिशियन और सोनोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहा रींगस सीएचसी, मरीज भी हो रहे परेशान | Patrika News

फिजिशियन और सोनोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहा रींगस सीएचसी, मरीज भी हो रहे परेशान

locationसीकरPublished: Aug 26, 2023 11:28:58 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

रींगस शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन व सोनोलॉजिस्ट की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य को सोनोग्राफी करवाने के लिए बाजारों में थपेड़े खाने पड़ रहे हैं।

फिजिशियन और सोनोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहा रींगस सीएचसी, मरीज भी हो रहे परेशान
फिजिशियन और सोनोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहा रींगस सीएचसी, मरीज भी हो रहे परेशान
रींगस शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन व सोनोलॉजिस्ट की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य को सोनोग्राफी करवाने के लिए बाजारों में थपेड़े खाने पड़ रहे हैं। गंभीर मरीजों को सोनोग्राफी के लिए जयपुर व सीकर के चक्कर काटे पड़ते हैं। बाजार में 800 रुपए से सोनोग्राफी शुरू होती है। इससे मरीजों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। तत्कालीन जिला कलक्टर ने नीमकाथाना अस्पताल से रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सोनोग्राफी की मशीन उपलब्ध करवाई थी, लेकिन 8 माह बीत जाने के बावजूद भी सीएचसी में सोनोलॉजिस्ट व रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.