scriptहादसा इतना भीषण था कि कार का शीशा तोड़कर अंदर ही फंसी रह गई बाइक, मंजर देखकर कांप उठी रूह | road accident bike car collision two death in palsana sikar | Patrika News

हादसा इतना भीषण था कि कार का शीशा तोड़कर अंदर ही फंसी रह गई बाइक, मंजर देखकर कांप उठी रूह

locationसीकरPublished: Jun 26, 2019 06:36:42 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Road Accident in Palsana : सीकर जिले के पलसाना में बुधवार को एक कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident in Palsana : सीकर जिले के पलसाना में बुधवार को एक कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार का शीशा तोडकऱ अंदर ही फंसी रह गई बाइक, मंजर देखकर कांप उठी रूह

सीकर।
road accident in Palsana Sikar : सीकर जिले के पलसाना में बुधवार को एक कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसी और उसी में फंसी रह गई। हादसे का ऐसा मंजर देखकर लोगों की रूह कांप उठी। तेज धमाके की आवाज सुनते ही लोग दौडकऱ आए और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

( Bike Car Collision ) जानकारी के अनुसार झुंझुनू के सलामपुर बगड़ निवासी सुरेश कुमार अपने पचार गांव स्थित ननिहाल से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान मंडा गांव में स्थानीय निवासी श्रीराम जाट भी लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया। दोनों बाइक पर बैठकर कुछ दूर चले ही थे कि एनएच 52 पर सीकर से जयपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सडक़ की गलत दिशा में आकर बाइक से टकरा गई।

Road Accident in Palsana : सीकर जिले के पलसाना में बुधवार को एक कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

( two death in road accident ) जिससे बाइक सवार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने भी प्राथमिक उपचार के बाद पलसाना अस्पताल से सीकर रैफर करते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीकर और पलसाना अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें

रोडवेज ने बुझाया घर का इकलौता चिराग, परिवार में पसरा मातम

 

लिफ्ट नहीं लेता तो बच जाता
मृतक श्रीराम जाट भी उसी रास्ते पर खड़ा था। इस दौरान सुरेश कुमार बाइक पर जा रहा था। श्रीराम ने सुरेश को रोककर आगे छोड़ देने को कहा। जिसके बाद दोनों बाइक पर रवाना हो गए। कुछ दूर बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दोनों की मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो