सीकर

आर्मी के लिए दौड़ लगा रहे चार युवक हुए हादसे का शिकार, जबरदस्त टक्कर के बाद कार में लगी आग

सीकर जिले में नेछवा के गाडोदा गांव में गुरुवार रात को आर्मी की तैयारी के लिए सडक़ पर दौड रहे चार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

सीकरJun 07, 2019 / 06:44 pm

Vinod Chauhan

आर्मी के लिए दौड़ लगा रहे चार युवक हुए हादसे का शिकार, जबरदस्त टक्कर के बाद कार में लगी आग

सीकर।
सीकर जिले में नेछवा के गाडोदा गांव में गुरुवार रात को आर्मी की तैयारी के लिए सडक़ पर दौड रहे चार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को गाड़ोदा से नेछवा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सीकर रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद कार में सवार लोगा फरार हो गए और कार में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाई। हादसे में गाडोदा निवासी कृष्ण गुर्जर (20) की मौत हो गई और नितेश गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, विकास गुर्जर घायल हो गए जिन्हें सीकर कल्याण अस्पताल भर्ती करवाया गया। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार ने गलत दिशा में जाकर दौड़ रहे युवकों को टक्कर मारी है। चारों युवक फौज की तैयारी कर रहे थे तथा दोस्त थे। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन बीदासर के किसी आदमी के नाम से है. कार मे सवार युवक मौके से भाग निकले। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। कार के पास से आधी जली हुई नम्बर प्लेट भी मिली है। मृतक के शव को सालासर अस्पताल में रखवाया गया है। घायलों का सीकर कल्याण अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Home / Sikar / आर्मी के लिए दौड़ लगा रहे चार युवक हुए हादसे का शिकार, जबरदस्त टक्कर के बाद कार में लगी आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.