script15 घंटे सरपंच को रखा भूखा प्यासा, बरामद नहीं हुए फिरौती के 20 लाख | Roasted thirsty hunger for 15 hours, not recovered, 20 lakhs of ransom | Patrika News

15 घंटे सरपंच को रखा भूखा प्यासा, बरामद नहीं हुए फिरौती के 20 लाख

locationसीकरPublished: Jan 14, 2019 06:03:44 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

पिस्टल व चाकू दिखाकर डराते रहे, रुपए मिलने पर छोड़ा, पुलिस ने लेडी डोन सहित दो को किया गिरफ्तार

sikar crime news

15 घंटे सरपंच को रखा भूखा प्यासा, बरामद नहीं हुए फिरौती के 20 लाख

सीकर.

नेतड़वास के सरपंच का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसे 15 घंटे भूखा-प्यासा रखा। इसके बाद परिजनों ने जब फिरौती के 20 लाख रुपए देने की हां भरी तो सरपंच के मुंह पर बंधी पट्टी खोल दी गई और इसके बाद दो घूंट पानी पिलाकर वापस उसे कमरे में बंद कर दिया था। इधर, झोटवाड़ा पुलिस ने प्रकरण में शामिल लेडी डॉन सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, 20 लाख रुपए और उनके पास मौजूद हथियार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता के अनुसार पुलिस ने सरपंच का अपहरण करने के आरोप में नागौर की लेडी डोन दौलत बानो, विष्णु सिंह व श्याम सिंह कांकरिया नागौर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दौलत बानो ने जेल में बंद कैदी मदन सिंह से सम्पर्क कर किसी कंपनी का झांसा देकर प्रचार-प्रसार के बहाने से संपर्क करके परिवादी को दुरदर्शन की सीडी देने के बहाने चौमू पुलिया पर बुलाकर अपहरण करके अज्ञात स्थान पर ले गए। यहां संबंधित महिला द्वारा पिस्तोल की नोक पर परिवादी के कपड़े उतरवा कर वीडियो बना लिया था और वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए ले लिए थे। जिनको
गिरफ्तार कर गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
सबसे आखरी कमरे में किया बंद
नेतड़वास सरपंच रामदेव सिंह ने जानकारी दी कि चौमूं पुलिया के पास जब वह पहुंचा तो एक आदमी ऑटो लेकर आ गया था। इसके बाद वह उसे एक जगह ले गया। जहां पहले से एक सफेद गाड़ी खड़ी की थी। उसे इसमें बैठने के लिए कहा गया। इसके बाद उसके गाड़ी में बैठे तीन जनों ने उसके मुंह में कपड़ा ठंूस दिया और एक सुनसान जगह ले गए। हालांकि उसके आस-पास कॉलोनी थी। लेकिन, जिस मकान में उसे लेकर गए। वहां कोई नहीं रह रहा था। यहां मकान में सबसे बाद में बने कमरे में उसको ले जाकर छोड़ दिया गया। यहां एक के हाथ में पिस्टल थी और दूसरे ने चाकू ले रखा था। डरा-धमका कर उसके वीडियो बना लिए। इसके बाद जिंदा छोडऩे के बदले परिजनों से एक करोड़ रुपए दिलाने की बात कही। इसके बाद 50 और 30 के बाद सौदा 20 लाख में तय होने पर पहले तो अपहरणकर्ताओं ने जयपुर में ही रकम लेने की बात कही। इसके बाद फिरौती की राशि सीकर में एक पेट्रोल पंप के पास भिजवाने को कहा। बताए गए पते अनुसार यहां कमांडो जीप लिए एक युवक खड़ा था। गांव के लोगों से उधार लेकर 20 लाख रुपए की व्यवस्था जुटाई और जीप वाले को देने पर सरपंच को दो जने बाइक पर बैठाकर लाए और जयपुर में सही-सलामत छोड़ दिया गया।
ये था मामला
नेतड़वास के सरपंच रामदेव सिंह को उसकी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सीडी देने के नाम पर जयपुर बुलाकर अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोडऩे के लिए फिरौती के 20 लाख रुपए ले लिए थे। लेकिन, फिरौती के रुपए लेने के दौरान पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी में आरोपी व उसकी जीप के फुटेज कैद हो जाने पर मामला पकड़ में आ गया।
demo pics

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो