scriptयहां 702 अपात्र लोगों पर गिरेगी गाज, होगी 31.12 लाख रुपए की वसूली | Rs 31.12 lakh will be recovered from 702 Ineligible people | Patrika News

यहां 702 अपात्र लोगों पर गिरेगी गाज, होगी 31.12 लाख रुपए की वसूली

locationसीकरPublished: Feb 26, 2021 10:11:26 am

Submitted by:

Ashish Joshi

-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मामला

यहां 702 अपात्र लोगों पर गिरेगी गाज, होगी 31.12 लाख रुपए की वसूली

यहां 702 अपात्र लोगों पर गिरेगी गाज, होगी 31.12 लाख रुपए की वसूली

सीकर/नीमकाथाना. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत क्षेत्र के खूब किसान जुड़े हुए है। जिनके खातों में हर वर्ष कुल 6 हजार रुपए चार-चार माह से तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए जमा हो रहे है। लेकिन योजना में ऐसे कई अपात्र ineligible लोग भी जुड़े है, वे योजना का फायदा उठा रहे है। अब सरकार ने योजना से जुडे किसानों की छटनी करवाकर अपात्र ineligible लोगों की सूची बनवाई है, ताकि उनसे जल्द वसूली कर पात्र किसानों तक योजना का फायदा पहुंचाया जा सके। नीमकाथाना क्षेत्र की बात की जाए तो 702 किसान ऐसे है जो अपात्र है, उनके खातों में करीब 1556 किस्तें जमा हो चुकी है। तहसीलदार सत्यवीर यादव के नेतृत्व में फर्जी लाभार्थियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र यादव ने बताया कि आकड़ों के अनुसार अपात्र लोगों से 31,12,000 रुपए की वसूली करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अपात्र लाभार्थियों को जल्द तहसील कार्यालय से नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद वूसली करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
——————-
जुड़े हैं कई सरकारी कर्मचारी
योजना का उन किसानों को फायदा मिलता है जिनके पास 2 हैक्टेयर से कम जमीन तथा सरकारी कर्मचारी ना हो व इनकम टैक्स नहीं चुका रहा हो आदि। लेकिन योजना में कई ऐसे किसान जुड़े हैं, जो अपने तथ्य छुपाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले रहे है। उन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।
——————-
इनका कहना है…
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कई ऐसे लोगों ने पंजीकरण करवा रखा है जो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। उन अपात्र लोगों को जल्द नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
बृजेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी, नीमकाथाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो