बालाजी नगर में आरयूबी बड़ी समस्या
क्षेत्र के बनाए गए आरयूबी में से सबसे ज्यादा समस्या मावंडा स्थित बालाजी नगर अंडरपास में आती है। बारिश होते ही आरयूबी पानी से लबालब हो जाता है। वाहनों के लिए कोई दूसरा वैक्लिप रास्ता नहीं होने से अनजान चालक वाहन को निकालने के चक्कर में अंदर उतार देते हैं। इससे कई बार हादसे होते-होते बचे हैं। गनीमत है कि आरयूबी के पास दुकानें होने से तुरंत उनको वो संभाल लेते हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले तो एक स्कूल बस फंस गई थी। इससे विद्यार्थियों की जान जोखिम में आ गई थी।
इस बार भी नहीं होगा समस्या का समाधान
बरसात होते ही राजकीय एसएनकेपी कॉलेज के सामने सड़क दरिया बन जाती है। ये समस्या वर्षों से बनी हुई है। रोड चौड़ाईकरण से इस बार लोगों को आस जगी थी, लेकिन कार्य शुरू नहीं होने से समाधान मुश्किल है। हालांकि विभाग ने इस समस्या का समाधान करने के लिए प्लान तैयार कर रखा है। सबकुछ सही रहा तो भविष्य में लोगों को बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी नहीं आएगी।
एसडीएम ने भेजा रेलवे को पत्र
नीमकाथाना. डाबला, मांवडा, गौडावास, 76 नंबर, 77 नंबर, बाईपास, भगेगा सहित कई ऐसे अंडरपास है। इनके समाधान के लिए ग्रामीण कई बार संघर्ष कर चुके है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने अंडरपासों पर डीवाटरिंग लिए नियोजित स्टाफ, ठेकेदार के नाम व मोबाइल नंबर सूची उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे को पत्र लिखा है। ताकि बारिश के दिनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए।