scriptRuckus over assault with youth in police station | थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने घेरा थाना | Patrika News

थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने घेरा थाना

locationसीकरPublished: Sep 22, 2022 02:01:34 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के खुड़ी बड़ी गांव के युवक विजेन्द्र कुमार के साथ कथित मारपीट को लेकर थाने में बवाल हो गया।

थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन
थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

सीकर/लक्ष्मणगढ़. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के खुड़ी बड़ी गांव के युवक विजेन्द्र कुमार के साथ कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर युवक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने बुधवार को लक्ष्मणगढ़ थाने के सामने प्रदर्शन किया।लगभग एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद मौके पर आए उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा तथा पुलिस उपाधीक्षक श्रवणसिंह झोरड़ ने ग्रामीणों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच व कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। बाद में इस संबंध में उपखंड अधिकारी मीणा व पुलिस उपाधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़ को ज्ञापन देकर मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.