scriptतिरंगा रैली के साथ पहुंचे सचिन पायलट, पीसीसी चीफ सहित कई विधायकों ने बनाई दूरी | Patrika News
सीकर

तिरंगा रैली के साथ पहुंचे सचिन पायलट, पीसीसी चीफ सहित कई विधायकों ने बनाई दूरी

6 Photos
3 years ago
1/6

उन्होंने कहा कि बहुत सी ताकतें हैं जो हमे आपस में लड़ाकर अलग करना चाहते हंै। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि आपस में मतभेद भले हो, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने शेखावाटी की धरा को वीर सपूतों व सैनिकों का गौरव कहा।

2/6

गांव की सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम से करवाने के लिए सरकार से सिफारिश का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री एवं विधायक बंशीधर बाजिया, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, विधायक विरेन्द्र सिंह, सुरेश मोदी, मुरारी लाल, राकेश पारीक, मुकेश भाकर, पीआर मीणा, इन्द्र सिंह गुर्जर सहित अनेक जन प्रतिनिधियों व सेना के जवानों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

 

3/6

रींगस से लांपुवा तक निकाली तिरंगा रेली
पायलेट के स्वागत व अगवाई कि लिए शहीद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले रींगस से लांपुवा गांव तक तिरंगा रेली निकाली गई।

4/6

सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ तिरंगा रेली निकाली गई। रैली के दौरान पूरा माहोल भारत माता के जयकारों के साथ गूंज उठा।

 

5/6

शीर्ष नेताओं की दूरी रही चर्चा का विषय
कार्यक्रम के दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास, स्थानीय विधायक महादेव सिंह खंडेला

6/6

, प्रधान गिरिराज सिंह की अनुपस्थिति भी कार्यक्रम में चर्चा का विषय रही।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.