फतेहपुर. माली, सैनी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में से अलग से आरक्षण देने सहित अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर सीकर में 20 जून को होने वाली माली समाज की महापंचायत सभा को लेकर सैनी समाज की बैठक मंडावा रोड स्थित वीर हनुमान बालाजी मन्दिर व रघुनाथपुरा बस स्टैंड फतेहपुर में हुई। बैठक में सभी से 20 जून को सीकर पहुंचने की अपील की गई है।
कांवट. कस्बे में शुक्रवार को सरपंच मीना सैनी की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के प्रदेश सलाहकार एडवोकेट रतनलाल सैनी के मुख्यातिथ्य में आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सैनी समाज की बैठक हुई। बैठक के दौरान 20 जून को सीकर के रामलीला मैदान में प्रस्तावित महापंचायत में पहुंचने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को सैनी, माली, मौर्य, कुशवाह आदि जातियों को जनसंख्या के आधार पर 12 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए, लेकिन सरकार को बार-बार चेताने के बाद भी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया। आरक्षण नहीं मिलने से समाज पिछड़ता जा रहा है। वक्ताओं ने बताया कि महात्मा फुले, कल्याण बोर्ड का गठन, फुले फाउंडेशन बनाने के साथ ही फुले दंपती के नाम विवि खोलकर फुले शोध केंद्र की स्थापना करने, फुले दपंती को भारतरत्न से नवाजने सहित 11 सूत्री मांगे शामिल है। इस दौरान लक्ष्मीनारायण सैनी, भरतलाल सैनी, आनंद सैनी, पूरणमल सैनी, ललित सैनी, राजेश सैनी, रामचन्द्र, बनवारीलाल, रामस्वरूप, जगन्नाथ, मुकेश, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।