सीकरPublished: Sep 26, 2022 01:08:33 pm
Sachin Mathur
राजस्थान के सीकर जिले में एक सरपंच को एक युवती के साथ उसकी अश्लील फोटो के नाम पर ब्लेकमेल करने मामला सामने आया है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक सरपंच को एक युवती के साथ उसकी अश्लील फोटो के नाम पर ब्लेकमेल करने मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसे फोन कर उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिसकी एवज में वह सरपंच से दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। जो नहीं देने पर सरपंच की युवती के साथ की अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। मामले में सरपंच ने आरोपी के खिलाफ रानोली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।