सीकर

सरेआम बेइज्जती करने पर सरपंच की हत्या

सीकर/ अजीतगढ. जयपुर सीमा पर स्थित अमरसर में हुई सरपंच की हत्या करने वाले दो शूटर सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने दौसा में डकैती किए जाने का खुलासा किया है। पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सीकरMay 29, 2020 / 11:53 am

Sachin

पट्टा नहीं बनाने पर सरपंच की हत्या, दो शूटर सहित तीन गिरफ्तार

सीकर/ अजीतगढ. जयपुर सीमा पर स्थित अमरसर में हुई सरपंच की हत्या (amarsar sarpanch murder) करने वाले दो शूटर सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने दौसा में डकैती किए जाने का खुलासा किया है। पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिमांशु गैंग राजस्थान में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए लगातार हत्या, डकैती व लूट की वारदातें कर रही है। जयपुर रेंज आईजी सेंगाथिर ने बताया कि सवाईमाधोपुर से मुख्य शूटर संतु मीणा, सुरेंद्र उर्फ बंटी शर्मा के साथ षड्यंत्र रचने वाले सीताराम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अमरसर सरपंच की हत्या में शामिल हिमांशु जांगिड़, गुलशन पंडित, मुकेश जाट, राकेश यादव को 25 मई को ही गिरफ्तार कर चुकी थी । उन्होंने बताया कि हिमांशु गैंग ने 2 मार्च 2020 को अमरसर गांव में एक फार्म हाउस पर इक_े होकर संतु मीणा व गुलशन की पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अमरसर सरपंच ओम प्रकाश सैनी की हत्या करने की योजना बनाई। मुकेश, गुलशन व राकेश ने सरपंच की रेकी करने की योजना बनाई। संतु मीणा व बंटी द्वारा सरपंच की हत्या करने का जिम्मा सौंपा। हिमांशु एवं सीताराम ने बंटी व संतु की मदद के लिए हथियार ले जाने को कहा। हिमांशु व सीताराम ने घटना के एक दिन पहले संतु व बंटी को एक पिस्टल दी। ऋषि शर्मा ने घटना के लिए अपाची मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी। साथ ही मुकेश जाट व गुलशन पंडित ने सरपंच की रेकी कर संतु मीणा को सूचना दी। 1 दिन पहले राकेश ने संतु व बंटी को अपने पास रखा। दोनों ने राकेश के खेत में हथियारों को चेक करने के लिए हवाई फायर भी किए थे।


मकान के पट्टे को लेकर की सरपंच की हत्या


संतु मीणा की सरपंच से कई दिनों से आपसी रंजिश चल रही थी। संतु अपने मकान का पट्टा बनाना चाहता था लेकिन सरपंच नहीं बना रहा था। पटटा बनाने के लिए सरपंच के पास संतु कई बार चक्कर काट चुका था। संतु व गुलशन शराब पीकर अमरसर गांव में छुटपुट घटनाएं करते रहते थे। इसी कारण से सरपंच उन्हें सरेआम बेइज्जत करता था। पटटा नहीं बनाने और बेइज्जती का बदला लेने के लिए सरपंच की हत्या करने की योजना बनाई।

Home / Sikar / सरेआम बेइज्जती करने पर सरपंच की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.