scriptआस्था और उमंग लाएगा शिव का माह सावन | Sawan, the month of Shiva will bring faith and enthusiasm | Patrika News
सीकर

आस्था और उमंग लाएगा शिव का माह सावन

-शिव मंदिरों में होने लगी तैयारियां, सावन में चार सोमवार और दो प्रदोष व्रत, कई विशेष शुभ योग भी

सीकरJul 02, 2021 / 08:52 pm

Devendra

lord_shiv_secrets.jpg

lord_shiv_secrets.jpg

सीकर. भगवान शिव की भक्ति का माह सांवन आने वाला है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम होने के साथ ही शिव मंदिरों में सावन मास में भगवान भोले की आराधना की तैयारियां होने लगी है। इस वर्ष सावन मास 29 दिनों का ही होगा। 25 जुलाई रविवार से 22 अगस्त रविवार तक सावन रहेगा। शुक्ल पक्ष में कुल 14 दिन होंगे। नवमी तिथि की हानि हो रही है।

पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि कृष्ण पक्ष में द्वितीया की हानि होने से अशून्य शयन व्रत रविवार 25 जुलाई को होगा। सावन के महीने का धार्मिक मान्यताओं में बड़ा महत्व होता है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा- अर्चना करनी चाहिए। सावन के महीने के सोमवार का महत्व और भी अधिक होता है।
—————————
सावन के सोमवार पर एक नजर
पहला सोमवार- 26 जुलाई
दूसरा सोमवार- 02 अगस्त
तीसरा सोमवार- 09 अगस्त
चौथा सोमवार- 16 अगस्त
प्रदोष व्रत- 5 अगस्त और 20 अगस्त को
—————————-
मनोकामना पूर्ण करते हैं शिव
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस माह में किए गए सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्दी मिलता है। जिन लोगों के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, उन्हें सावन के महीने में भगवान शंकर की विशेष पूजा करनी चाहिए।
—————————–
सावन महीने पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण कर देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं। भगवान शिव को पुष्प और बेल पत्र अर्पित करें। आरती कर भोग लगाए।
—————————–
सावन माह के विशेष योग संयोग
सावन माह में 25 जुलाई- द्विपुष्कर योग
28 जुलाई- कुमार योग
29 जुलाई- सर्वार्थसिद्धि व रवि योग
30 जुलाई – सर्वार्थ सिद्धि अमृत सिद्धि और रवि योग
3 अगस्त- कुमार योग
4 अगस्त -सर्वार्थ सिद्धि योग
6 अगस्त-सर्वार्थ सिद्धि योग
8 अगस्त-सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि पुष्य योग
9- अगस्त कुमार योग
10-अगस्त राजयोग
11-अगस्त रवि योग
13 अगस्त- रवि योग, राजयोग
14 अगस्त- सर्वार्थ सिद्धि योग 15 अगस्त त्रिपुष्कर योग
16 अगस्त-सर्वार्थ सिद्धि योग
17 -अगस्त- रवि योग
18-अगस्त- कुमार योग
20-अगस्त- सर्वार्थ सिद्धि योग
21 अगस्त-सर्वार्थ सिद्धि योग
22-अगस्त राजयोग ।

Home / Sikar / आस्था और उमंग लाएगा शिव का माह सावन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो