जींस- टी-शर्ट में 16 को निकली थी युवती
पाटन थाने में गुमशुदा किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी बेटी 17 साल की है। जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। 16 जून को वह काली जीन्स व सफेद टी- शर्ट पहन कर खेत में जाने के लिए सुबह 10 बजे घर से रवाना हुई थी। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी। उसे आसपास व रिश्तेदारों के घर भी तलाश किया गया, पर वह नहीं मिली। रिपोर्ट में बताया है कि किशोरी के लापता होने के बाद जब उसकी मां ने रात को अलमरी खंगाली तो उसमें एक मोबाइल रखा मिला था। जिसमें अलग अलग नम्बरों से फोन व व्हाट्सएप पर चेटिंग मिली। संदिग्ध मोबाइल नम्बर पेश कर पिता ने नाबालिग को जल्द तलाशने की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पांच दिन में दूसरी युवती गायब
पाटन थाना इलाके में पांच दिन में ये दूसरी नाबालिग गायब हुई है। इससे पहले मंगलवार रात को भी एक युवती घर से लापता हो गई थी। जिसके संबंध में भी उसके पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि मंगलवार को रात को छत पर उसका पूरा परिवार सो रहा था। इसी बीच आधी रात को वह जागा तो उसकी नाबालिग बेटी घर पर नहीं मिली। हर जगह तलाशने पर भी उसका कोई अता पता नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि अब एक ओर नाबालिग घर से गायब हो गई।