scriptseparate cadre of contract workers entangled in files for eight months | BIG Issue: आठ महीनों से फाइलों में उलझी संविदाकर्मियों के अलग कैडर की घोषणा | Patrika News

BIG Issue: आठ महीनों से फाइलों में उलझी संविदाकर्मियों के अलग कैडर की घोषणा

locationसीकरPublished: Aug 25, 2022 06:32:24 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

अजय शर्मा

सीकर. पिछले 15 वर्षो से स्थायी नौकरी की आस देखने वाले प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को आठ महीने पहले सरकार ने अलग कैडर बनाने की घोषणा कर जमकर वाहीवाही लूटी।

BIG Issue: आठ महीनों से फाइलों में उलझी संविदाकर्मियों के अलग कैडर की घोषणा
BIG Issue: आठ महीनों से फाइलों में उलझी संविदाकर्मियों के अलग कैडर की घोषणा

सीकर. पिछले 15 वर्षो से स्थायी नौकरी की आस देखने वाले प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को आठ महीने पहले सरकार ने अलग कैडर बनाने की घोषणा कर जमकर वाहीवाही लूटी। लेकिन अभी तक घोषणा फाइलों से बाहर ही नहीं निकली है। इस वजह से प्रदेश के संविदाकर्मियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। संविदाकर्मियों का कहना है कि सरकार ने अलग कैडर बनाने के नाम पर तीन साल गुजार दिए। लेकिन अभी तक राहत मिलना शुरू नहीं हुआ है। सरकार ने अलग कैडर बनाते हुए घोषणा की थी इनके लिए अलग से भर्तियां की जाएगी। तबादलों को लेकर अलग से गाइडलाइन बनाने का दावा किया था। लेकिन दोनों ही मामले अभी तक फाइलों में उलझे हुए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.